मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम सौंपा ज्ञापन, रही कर्मचारियों की समस्याएं

मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम सौंपा ज्ञापन, रही कर्मचारियों की समस्याएं

कटनी। मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला कटनी के कर्मचारियों के विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम का ज्ञापन कलेक्ट कार्यालय मे सौंपा। जिलाध्यक्ष पूर्णेश उइके एवं मीडिया प्रभारी अनिल पांडे ने बताया कि संघ के द्वारा समस्त विभागों में कार्यरत नियमित आकस्मिक निधि स्थाई कर्मी दैनिक वेतन भोगी अंशकालीन आउट सोर्स कर्मचारी रसोईया बहनों की शासन स्तर व विभागीय, स्थानीय स्तर की मांगों के निराकरण हेतु नियमित भृत्य का वेतनमान विसंगति दूर करने, उच्च पद का लाभ देने, आकस्मिक निधि भृत्य को नियमित पदस्थापना, अंशकालीन कर्मचारी को दैनिक वेतन भोगी श्रेणी में रखने, स्थाई कर्मी दैनिक वेतन भोगी, संविदा आऊट सोर्स कर्मचारी को नियमित करने, रसोईया बहनों का मानदेय बढ़ाए जाने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को दीपावली पर बोनस का लाभ दिया जाए, केंद्र के समान महंगाई भत्ता 3% वृद्धि करने, कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिए जाने, शासन के नियमानुसार स्थाई कर्मी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को अवकाश का लाभ दिया जाए, शिक्षा विभाग के कर्मचारियों से उनके पदीय दायित्व के अनुसार कार्य लिया जाने सहित अन्य मांगों के समाधान हेतु मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन भोपाल के नाम का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर विंकी सिंहमारे कटनी को आज सौंप गया।
उक्त ज्ञापन कार्यक्रम में संघ के पदाधिकारी सदस्य अजय गौतम, सौरभ सिंह, राकेश जसूजा, मनोज श्रीवास, मनोज दहिया, नीलेश पौराणिक, धर्मेंद्र राज, सदानंद कोल, हरीश बैन, रामवतार विश्वकर्मा, ज्ञानेंद्र पांडेय, कमलेश पांडे, शत्रुघन यादव, सतीश पटेल, अजीमुद्दीन शाह, हमीद खान, रामनरेश यादव, तेजभान सिंह, बाबूलाल, महेश, शकुन उसरेठे रत्ना ठाकुर नकुल यादव प्रभु द्विवेदी राजेश विश्वकर्मा अमृत लाल दुबे रामलोचन बालकदास नरेश राठौर सुशील अभिषेक मथुरा शुकुल सुरजीत सिंह अनोद यादव संजीव कोल विजय सिंह महेंद्र चंद्रमोहन नरेश सुजीत शुक्ला जितेंद्र मिश्रा मोहन रुचि विश्वकर्मा भागीरथ तिवारी बबलू उमेश सेन उमेश पुरी सत्यव्रत कोल जितेंद्र कुणाल दीपक नामदेव दीपक सत्येन्द्र संदीप केवट ऊषा आशा खुशबू रीना नीलम ललिता गिरिजा वर्षा राजकुमारी दुर्गा शांति ममता शोभा खटीक विमला आरती उमा लक्ष्मी नीलम रुक्मिणी ज्योति ओमवती शशि सुनीता ममता साधना प्रदीप अमर विजय आदि उपस्थित रहे।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟गगन हत्याकांड🌟 गगन की हत्या कराने और आरोपियों को भगाने में नीरज उर्फ नीरू (मैडम) ने रची थी साजिश, हत्या का षड्यंत्र रचने वाले आरोपी को माधव नगर पुलिस ने दबोचा, बीते दिनों हत्याकांड से मची थी खलबली