मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ मुख्यमंत्री के नाम कल सौंपेगा ज्ञापन

Oplus_16777216

मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ मुख्यमंत्री के नाम कल सौंपेगा ज्ञापन

कटनी। मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला कटनी जिलाध्यक्ष पूर्णेश उइके एवं मीडिया प्रभारी अनिल पांडे ने बताया कि संघ के द्वारा समस्त विभागों में कार्यरत नियमित आकस्मिक निधि स्थाई कर्मी दैनिक वेतन भोगी अंशकालीन आउट सोर्स कर्मचारी रसोईया बहनों की शासन स्तर व विभागीय, स्थानीय स्तर की मांगों के निराकरण हेतु मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन भोपाल के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर कटनी के द्वारा कल 9 अक्टूबर को सायं 4 से 5 बजे के मध्य सौंपा जाएगा।
उक्त ज्ञापन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में कर्मचारी को शामिल होने की अपील संघ के पदाधिकारी अजय गौतम, सौरभ सिंह, राकेश जसूजा, मनोज श्रीवास, मनोज दहिया, नीलेश पौराणिक, धर्मेंद्र राज, सदानंद कोल, हरीश बैन, रामवतार विश्वकर्मा, ज्ञानेंद्र पांडेय, कमलेश पांडे, शत्रुघन यादव, सतीश पटेल, अजीमुद्दीन शाह, हमीद खान, रामनरेश यादव, तेजभान सिंह, बाबूलाल, महेश, शकुन उसरेठे, रत्ना ठाकुर, नकुल यादव, प्रभु द्विवेदी, राजेश विश्वकर्मा, अमृत लाल दुबे, रामलोचन, बालकदास, नरेश राठौर, सुशील, अभिषेक, मथुरा, शुकुल, सुरजीत सिंह, अनोद यादव, संजीव कोल, विजय सिंह, महेंद्र, चंद्रमोहन, नरेश, सुजीत शुक्ला, जितेंद्र मिश्रा, मोहन, रुचि विश्वकर्मा, भागीरथ तिवारी, बबलू, उमेश सेन, उमेश पुरी, सत्यव्रत कोल, जितेंद्र, कुणाल, दीपक नामदेव, दीपक, सत्येन्द्र, संदीप केवट, ऊषा, आशा, खुशबू, रीना, नीलम, ललिता, गिरिजा, वर्षा, राजकुमारी, दुर्गा, शांति, ममता, शोभा खटीक, विमला, आरती बर्मन, प्रदीप, अमर, विजय आदि ने की है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post