ध्वनि प्रदूषण फैला रहे दिव्यांचल मैरिज गार्डन में हुई कार्यवाही, माधवनगर पुलिस ने जब्त किए दो डीजे सिस्टम। एक अन्य जगह भी हुई कार्रवाई
कटनी। माधवनगर पुलिस ने बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत ध्वनि प्रदूषण नियमों की अवहेलना करने वाले दो अलग-अलग डीजे संचालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की है। रात्रि में निर्धारित समय के बाद तेज आवाज में डीजे बजाए जाने की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो डीजे सिस्टम जब्त किए तथा संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी प्रकरण दर्ज किए हैं।
यह कार्यवाही अभिनय विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन, डॉ. संतोष डेहरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे के नेतृत्व में की गई।
पुलिस के मुताबिक गत 23 जनवरी, 2026 की रात्रि लगभग 12 बजे, दुगाड़ी नाला माधवनगर रोड स्थित दिव्यांचल मैरिज गार्डन पर कार्रवाई की गई। वहाँ डीजे संचालक कालू झमनानी पिता दीपचंद झमनानी, निवासी कैरिन लाइन द्वारा रात 10 बजे के बाद अत्यधिक तेज आवाज में डीजे बजाए जाने पर पुलिस ने 02 डीजे साउंड बॉक्स व एम्प्लीफायर जब्त किया। आरोपी के विरुद्ध कोलाहल अधिनियम की धारा 15 तथा भारतीय न्याय संहिता की धारा 223(बी) के अंतर्गत कार्यवाही की गई। इसी तरह 24 जनवरी, 2026 की रात्रि 12 बजे, कैरिन लाइन माधवनगर क्षेत्र में एक आवासीय स्थान के बाहर तेज आवाज में डीजे बजाए जाने से हो रही परेशानी को देखते हुए पुलिस ने डीजे संचालक आकाश बेन पिता सुखलाल बेन, निवासी झिंझरी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 डीजे साउंड बॉक्स व एक साउंड मिक्सर मशीन जब्त की। इस मामले में भी आरोपी के विरुद्ध कोलाहल अधिनियम की धारा 15 तथा भारतीय न्याय संहिता की धारा 223(बी) के अंतर्गत कार्यवाही की गई।
पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि बोर्ड परीक्षाओं के दौरान विद्यार्थियों की पढ़ाई, बुजुर्गों व अस्वस्थ लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण रखें। नियमानुसार, रात 10 बजे के बाद तेज आवाज में ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाना वर्जित है। किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में साउंड सिस्टम के प्रयोग हेतु सक्षम अधिकारी से अनुमति लेना अनिवार्य है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही में निरीक्षक संजय दुबे के कुशल नेतृत्व में सउनि वहाब खान, प्रआर नीलेश दुबे, आर मणि, गौरव, आदर्श, उमाकांत, लोकेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।








