8 माह से अपहृत बालिका को माधवनगर पुलिस ने किया दस्तयाब

8 माह से अपहृत बालिका को माधवनगर पुलिस ने किया दस्तयाब

Oplus_131072

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में, डॉक्टर संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपहृत नाबालिग बालक, बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुसार माधवनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी झिंझरी प्रभारी उप निरीक्षक प्रियंका सिंह राजपूत व उनके स्टाफ के द्वारा अपहृता की दस्तयाबी के भरसक प्रयास करने के उपरांत आज अपहृता की लोकेशन शाहनगर जिला पन्ना में मिलने पर दस्तयाब कर चौकी लाया गया। अपहृता की माँ को तलब कर समक्ष गवाहान दस्तयाब कर सुपुर्दनामे दिया

उल्लेखनीय कार्य

उनि. प्रियंका राजपूत चौकी प्रभारी झिंझरी, सउनि. संतोष सिंह, प्र.आर. पंकज त्रिपाठी, आर. जज कुमार यादव, आर. अजय कुमार सिंह, आर. सुरेश कोरी की सराहनीय भूमिका रही है।

8 माह से अपहृत बालिका को माधवनगर पुलिस ने किया दस्तयाब

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में, डॉक्टर संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपहृत नाबालिग बालक, बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुसार माधवनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी झिंझरी प्रभारी उप निरीक्षक प्रियंका सिंह राजपूत व उनके स्टाफ के द्वारा अपहृता की दस्तयाबी के भरसक प्रयास करने के उपरांत आज अपहृता की लोकेशन शाहनगर जिला पन्ना में मिलने पर दस्तयाब कर चौकी लाया गया। अपहृता की माँ को तलब कर समक्ष गवाहान दस्तयाब कर सुपुर्दनामे दिया
उल्लेखनीय कार्य
उनि. प्रियंका राजपूत चौकी प्रभारी झिंझरी, सउनि. संतोष सिंह, प्र.आर. पंकज त्रिपाठी, आर. जज कुमार यादव, आर. अजय कुमार सिंह, आर. सुरेश कोरी की सराहनीय भूमिका रही है।

Recent Post

माधवनगर के बड़े बुकी तक पहुंच रही पुलिस की जांच, 20 हजार मासिक वेतन पर युवकों को रखा, लगवाते थे करोड़ों का IPL सट्टा, 8 में से 6आरोपी कटनी के, लाखों रुपये का हिसाब, बैंक खातों, मोबाइल, लैपटॉप बरामद

कटनी बना ठगों का गढ़, सोने की मोहरों का जाल बिछाकर की जा रही ठगी, अब मुरैना के व्यापारी को ट्रांसपोर्टर नगर बाइपास के समीप जंगल में बनाया शिकार, एक माह में एक बाद एक तीन वारदातों से खलबली, पुलिस खाली हाथ

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित