माधवनगर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के जरिए लौटाई तीन परिवारों के चेहरे पर मुस्कान, त्वरित कार्यवाही से तीन बालिकाएं सुरक्षित पहुंची घर

माधवनगर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के जरिए लौटाई तीन परिवारों के चेहरे पर मुस्कान, त्वरित कार्यवाही से तीन बालिकाएं सुरक्षित पहुंची घर

Oplus_131072

कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं सीएसपी कटनी ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन  तथा थाना प्रभारी माधवनगर निरीक्षक अभिषेक चौबे के नेतृत्व में माधवनगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन गुमशुदा बालिकाओ को

दस्तयाब करते हुए महत्तवपूर्ण सफलता अर्जित की गई है। तीनों बालिकाओं को सुरक्षित घर पहुंचा कर पुलिस ने तीन परिवारों की खुशियां लौटाई हैं। माधवनगर थाना क्षेत्र निवासी गुमशुदा लोगों की तलाश करते हुए माधव नगर पुलिस के द्वारा 16 वर्षीय नाबालिग को महेष्वर खरगौन से दस्तयाब किया गया। अपहृता की दस्तयाबी में सहायक उप निरीक्षक यज्ञनारायण सिंह, प्रधान आरक्षक श्रीकांत सेन एवं आरक्षक पिंटू कुमार साव की विशेष भूमिका रही।

इसके अलावा चौकी निवार  थाना माधवनगर क्षेत्र की नाबालिग  (उम्र 16 वर्ष) 4 मई 2025 को घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। जिसे 24 घण्टे के अन्दर दस्तयाब कर उसके परिजनो को सौंपा गया। इस दस्तयाबी में सहायक उप निरीक्षक रमाकांत दुबे, आरक्षक अरविंद कुषवाहा की विशेष भूमिका रही।

एक अन्य प्रकरण में 16 वर्षीय नाबालिग को 24 घण्टे के अन्दर गौरझामर, सागर से दस्तयाब कर उसके परिजनो को सौंपा गया। इस अपहृता की दस्तयाबी में थाना प्रभारी गौरझामर सहायक उप निरीक्षक वैजयंती टेकाम, सहायक उप निरीक्षक संतोष  सिंह एवं महिला आरक्षक वंदना पथरिया एवं साइबर सेल से आरक्षक प्रशांत की विशेष भूमिका रही। बेटियों को सुरक्षित पाकर उनके परिजनो के चेहरे पर राहत और खुशी की मुस्कान लौट आई। माता-पिता ने पुलिस के प्रयासो की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। थाना माधवनगर पुलिस लगातार गुमशुदा, अपहृता की दस्तयाबी और बिछडे, अपहृत, गुमशुदा को परिजन से मिलाने में लगातार सराहनीय कार्य कर रही हैं, इसी क्रम में आज भी पुलिस व्दारा तीन अपहृत बालिकाओं को अपने परिजन से मिलाया गया।

Recent Post

🌟बदल रहा शहर🌟 नगर निगम के प्रयासों से बदल रही शहर की तस्वीर, सौंदर्यीकरण को लेकर मिशन चौक ओवर ब्रिज के पिलर एवं दीवारों पर की जा रही आकर्षक चित्रकारी, महापौर के नवाचार की हो रही चहुं ओर सराहना