बरही खितौली रोड़ पर रेल्वे पुलिया के पास हुई थी बाइक सवार से लुट, बरही पुलिस ने लुटेरे को किया गिरफ्तार

Oplus_16908288

बरही खितौली रोड़ पर रेल्वे पुलिया के पास हुई थी बाइक सवार से लुट, बरही पुलिस ने लुटेरे को किया गिरफ्तार

Oplus_131072

कटनी। बरही के खितौली रोड़ पर रेल्वे पुलिया के पास एक बाइक सवारी युवक के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस के मुताबिक विगत 20 जून 2025 को विवेक सोनी पिता मोतीलाल सोनी उम्र 29 साल निवासी करौदी कला थाना बरही जिला कटनी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई की पुराना बस स्टैण्ड बरही मे विवेक मोबाईल शाप के नाम से उसकी दुकान है। रोज की तरह 20 जून 25 को सुबह करीब 08.30 बजे दुकान खोला था शाम करीब 08 बजे दुकान बन्द करके अपनी मोटर साईकिल से अपने गांव करौदी कला जा रहा था। बरही खितौली रोड़ पर रेल्वे पुलिया के पास करीब 08.30 बजे रात फोन आने पर मोटर साईकिल रोक कर फोन से बात करने लगा। बात करके जैसे ही मोटर साईकिल चालू किया तभी रोड़ के उस पार छिंदिया तरफ से 4 अज्ञात लोग आये जो अपने मुहं पर मास्क लगाये थे। उन्होंने मोटर साईकिल रोक कर मुझे पकड़ कर रेल्वे लाईन के किनारे ले गये व मारपीट करते हुए मेरे गर्दन पर चाकू लगाकर मेरी जेब से मोबाईल एवं गले में पहनी चाँदी की चेन, स्मार्ट घड़ी एवं जेब मे रखा नगदी 200 रू लूट लिया। फिर मेरे मोबाईल नम्बर से पैसा आनलाईन एक बार 200 रू एवं दूसरी बार 20,000 रू. किसी नम्बर पर डरा धमका कर जान से मारने की धमकी देते हुये पैसा ट्रान्सफर करा लिया। मोबाईल अन्धेरे में पटक कर तोड़ दिये एवं चारो रेल्वे लाईन तरफ पैदल भाग गये।
लुट की घटना प्रकाश में आने के बाद पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के दिशा निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी विजयराघवगढ वीरेंद्र धार्वे के मार्गदर्शन में आरोपियों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग 3 टीम गठित की गई। जिनके द्वारा संदेही की तलाश में अलग-अलग स्थानों में दबिश दी गई। आज 29 जून 2025 को लगातार अपराधियों की धर पकड़ के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की मामले का आरोपी ग्राम मानिकपुर थाना कोतवाली चौकी बिलासपुर जिला उमरिया में पारधी डेरो में देखा गया है। उक्त सूचना पर घेरा बंदी कर आरोपी गोली उर्फ गोलू बहेलिया पिता स्वर्गीय केसरी बहेलिया उम्र 34 साल निवासी मानिकपुर चौकी बिलासपुर थाना कोतवाली जिला उमरिया को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपने लड़के दतैया उर्फ सुखवासी बहेलिया एवं पड़ोसी डोंगैया बहेलिया पिता हमिकल उर्फ गोपाल बहेलिया निवासी मानिकपुर व रिश्तेदार पंजाब सिंह उर्फ आयुष उर्फ जर्दा पिता करदा सिंह पारदी निवासी सुगवा के साथ चाकू की नोंक पर लूट करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह यादव, चौकी प्रभारी खितोली उप निरी. किशोर द्विवेदी, उप निरीक्षक विनोद कांत सिंह, आरक्षक आशीष पटेल, प्रधान आरक्षक अजय, आरक्षक अवधेश प्रताप सिंह, आरक्षक विवेक श्रीवास्तव एवं साइबर सेल से प्रधान आर. प्रशांत कुमार विश्वकर्मा, आर. अजय शंकर साकेत की मुख्य भूमिका रही।

Recent Post