स्कूटी से कर रहा था शराब की तस्करी, पुलिस की गिरफ्त में आया शराब तस्कर

Oplus_16908288

स्कूटी से कर रहा था शराब की तस्करी, पुलिस की गिरफ्त में आया शराब तस्कर

कटनी। नशा मुक्ति अभियान के तहत झिंझरी पुलिस ने अबैध रूप से बड़ी मात्रा में शराब तस्करी कर रहे आरोपी चन्द्रभान सिंह उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया है। झिंझरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति स्कूटी पर प्लास्टिक की बोरी में शराब लेकर निवार से कैम्प की ओर आ रहा है। सूचना पर पुलिस ने पावर हाउस के पीछे मैदान, ग्राम भरौली में घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया।
पकड़े गए आरोपी की पहचान चन्द्रभान सिंह उर्फ बबलू, पिता हरिलाल सिंह, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम नन्हवारा, थाना बडवारा, जिला कटनी के रूप में हुई। आरोपी के कब्जे से दो बोरियों में कुल 322 पाव (57.9 लीटर) शराब और एक काले रंग की टीवीएस ज्यूपिटर स्कूटी (MP 21 S 4134) जब्त की गई। शराब और स्कूटी की कुल कीमत लगभग 88 हजार 200 रुपए आंकी गई है। आरोपी को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कटनी में पेश किया गया है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post