हनुमान जी से सीखें जीवन का मंत्र, युवाओं के लिए प्रेरणा बने गुरु, हनुमत कुटी आश्रम में चतुर्थ स्थापना महोत्सव का भव्य आयोजन

हनुमान जी से सीखें जीवन का मंत्र, युवाओं के लिए प्रेरणा बने गुरु, हनुमत कुटी आश्रम में चतुर्थ स्थापना महोत्सव का भव्य आयोजन

Oplus_131072

कटनी। अनंत बलवंत हनुमंत लालजी महाराज सरकार के चतुर्थ स्थापना महोत्सव के पावन अवसर पर हनुमत कुटी आश्रम, देवरीकलां में भक्ति और अध्यात्म की अविरल धारा प्रवाहित हो रही है। इस तीन दिवसीय आयोजन का शुभारंभ 20 फरवरी को कलश स्थापना एवं पूजन के साथ हो रहा है। महंत संत सुरेन्द्रदास महाराज के सानिध्य में यह आयोजन श्रद्धालुओं को धर्म, संयम और सेवा का संदेश दे रहा है।

हनुमान जी: युवाओं के सच्चे प्रेरणास्त्रोत

आज के दौर में जब युवा लक्ष्य से भटक रहे हैं, ऐसे समय में भगवान हनुमान का जीवन एक आदर्श प्रस्तुत करता है। हनुमान जी की भक्ति, शक्ति और निःस्वार्थ सेवा भावना प्रत्येक युवा को अपने जीवन में अपनानी चाहिए। वे एक आदर्श गुरु, परम सेवक और शक्तिशाली योद्धा थे। उनकी निष्ठा, धैर्य और समर्पण हमें सिखाते हैं कि जीवन में सफलता के लिए आत्मसंयम और कड़ी मेहनत अनिवार्य है।

संत सुरेन्द्रदास महाराज: आध्यात्मिक प्रकाशपुंज

हनुमत कुटी आश्रम के महंत संत सुरेन्द्रदास महाराज अपनी दिव्य वाणी और प्रवचनों के माध्यम से युवाओं को धर्म, आस्था और सेवा की ओर अग्रसर कर रहे हैं। उनके मार्गदर्शन में यह आश्रम एक आध्यात्मिक केंद्र के रूप में स्थापित हुआ है, जहां सच्ची भक्ति और संतोष का मार्ग प्रशस्त किया जाता है।

तीन दिवसीय महोत्सव का कार्यक्रम

कार्यक्रमों की कड़ी में आज 20 फरवरी को कलश स्थापना एवं पूजन, 21 फरवरी की सुबह 9 बजे से भगवान का अभिषेक एवं पंचामृत महापूजन, रात्रि 7 बजे से सुबह 10 बजे तक भव्य जागरण एवं संकीर्तन होगा। 22 फरवरी की दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक भजन संध्या, नृत्य सेवा और कन्या भजन। श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

बड़ी संख्या में पहुंचेंगे श्रद्धालु

इस आयोजन में बड़ी संख्या में भक्तों के शामिल होने की संभावना है। ग्रामवासी एवं शिष्य मंडल सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे चुके हैं। भक्तजनों से अनुरोध किया गया है कि वे इस धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होकर हनुमानजी की कृपा प्राप्त करें और अपने जीवन को भक्ति एवं सेवा से संवारें।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post