कुठला पुलिस ने अवैध शराब के ठिकानों पर मारी रेड, अवैध शराब सहित पकड़े गए आधा दर्जन आरोपी

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा समाज को नशामुक्त बनाने एवं अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाहियां किए जाने निर्देशित किया गया है। जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में कुठला पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध कार्यवाहियाँ की गई। कुठला पुलिस ने गत 3आर्च को रेड करवाई को अंजाम देते हुए सुखराम आदिवासी पिता मंगाली आदिवासी उम्र 40 साल निवासी भरवारा के कब्जे से 18 पाव देशी प्लेन मदिरा, मुन्ना तिवारी पिता स्व. राजाराम तिवारी उम्र 52 साल निवासी हरदुआ के कब्जे से 20 पाव देशी प्लेन मदिरा, धर्मेन्द सोनी पिता स्व. गंगा राम सोनी उम्र 53 साल निवासी मशरूहा वार्ड कोतवाली कटनी के कब्जे से 150 पाव देशी प्लेन मदिरा, पुष्पेन्द दाहिया पिता सुरेन्द दाहिया उम्र 25 साल निवासी बरती थाना रामपुर बघेलान सतना के कब्जे से 25 पाव देशी प्लेन मदिरा, अनुज खरे पिता राजकुमार उम्र 22 साल निवासी मझगवा के कब्जे से 35 पाव देशी प्लेन मदिरा जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए प्रकरण पंजीबद्ध कर कुल 44.64 लीटर शराब कीमत 23800 रुपये की जप्त की।
कार्यवाही मे निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में उप निरीक्षक के के सिंह, विनोद सिंह, सहायक उप निरीक्षक तीरथ तेकाम, प्रधान आरक्षक केशव मिश्रा, सुनील पाण्डेय एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।