नक्सली मुठभेड़ में कटनी का लाल हुआ शहीद, बस्तर के सुकमा में हुई घटना, आज शाम पहुंचेगी पार्थिव देह…

Oplus_16777216

नक्सली मुठभेड़ में कटनी का लाल हुआ शहीद, बस्तर के सुकमा में हुई घटना, आज शाम पहुंचेगी पार्थिव देह…

कटनी। कटनी जिले में आज एक दुखद खबर सामने आई है। कटनी जिले के ग्राम निटर्रा निवासी नीलेश गर्ग नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। यह मुठभेड़ सोमवार देर रात छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हुई। नीलेश गर्ग के शहीद होने की खबर जैसे ही उनके गांव पहुंची वहां सन्नाटा छा गया। घटना से गांव में शोक की लहर है। सूत्र बताते है की शहीद नीलेश का 24 घंटे बाद बुधवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
शाम तक पहुंचेगा पार्थिव शरीर
सीआरपीएफ हेडक्वार्टर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ की आधिकारिक सूचना मंगलवार को परिजनों को दी गई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम तक शहीद नीलेश का पार्थिव शरीर कटनी पहुंचेगा। बुधवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
परिजनों को गर्व
परिजनों का कहना है कि भले ही नीलेश अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उन्हें गर्व है कि उनका बेटा देश की सेवा करते हुए शहीद हुआ। गांव के लोग भी शहीद नीलेश को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं और उनके साहस एवं बलिदान को नमन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि 2005 में नीलेश गर्ग भर्ती हुए थे। वर्तमान में नीलेश सीआरपीएफ में हवलदार के पद पर पदस्थ थे। शहीद का परिवार बस स्टैंड के समीप शिवाजी नगर गली नंबर 10 में निवास करता है, निलेश के शहीद होने की खबर लगते ही परिजनों, रिश्तेदारों व जानकारों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है।
पिता पुलिस में और अधिवक्ता है पत्नी
जानकारी के अनुसार शाहिद के पिता ललित गर्ग पुलिस विभाग से रिटायर्ड है। बड़े बेटे नीलेश गर्ग की डियूटी सुगमा के अस्पताल में लगी थी लेकिन अधिकारियों के निर्देश पर नक्सलियों से अचानक शुरू हुई मुठभेड़ पर उन्हें जाने के निर्देश दिए गए। नक्सलियों से मुठभेड़ में उन्हें गोली लग गई। नीलेश के छोटे भाई मुंबई नेवी में है और उनके इकलौते पुत्र की उम्र 10 वर्ष बताई जा रही हैं।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post