ठिठुरती रातों में निराश्रितों का सहारा बन रही कटनी नगर निगम, सुरक्षित स्थान पहुंचाने शुरू किया रेन बसेरा वाहन, महापौर और निगम आयुक्त से शुरू कराई सुविधा
कटनी। शीत लहर के बीच बढ़ती जा रही ठंड में सड़क पर निराश्रित मौजूद लोगों को सुरक्षित ठिकाना उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कटनी नगर निगम ने एक सराहनीय पहल की है। महापौर प्रीति संजीव सूरी एवं निगम आयुक्त तपस्या परिहार ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए ऐसे सभी निराश्रितों को सुरक्षित ठिकाने में पहुंचाने के लिए रैन बसेरा वाहन प्रारंभ कराया है। रैन बसेरा एवं वाहन से निराश्रितों को ठिकाने तक पहुंचाने की जवाबदारी महापौर एवं निगम आयुक्त ने नगर निगम के राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक को सौंपी है।
निराश्रितों के लिए प्रारंभ कराए गए रैन बसेरा वाहन का शुभारंभ गत बुधवार की रात्रि किया गया। जानकारी देते हुए रैन बसेरा प्रभारी एवं नगर निगम के राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक ने बताया कि शाम के बाद से ही नगर निगम का रैन बसेरा वाहन शहर के विभिन्न सड़कों में भ्रमण करते हुए ऐसे सभी निराश्रितों को सुरक्षित रैन बसेरा तक पहुंचाने की अनाउंसमेंट करता रहेगा। उन्होंने शहर वासियों एवं अन्य समाजसेवियों से अपील करते हुए कहा कि यदि आपको ऐसे किसी निराश्रित के विषय में जानकारी हो तो उसे हमसे साझा करें, ताकि ऐसे लोगों को सुरक्षित रैन बसेरा पहुंचाया जा सके और वे सुविधा का लाभ ले सके। रेन बसेरा में निराश्रितों के लिए नगर निगम के द्वारा ठंडे, गर्म पानी, ओढ़ने बिछाने के गर्म कपड़े की व्यवस्था की गई है।








