कटनी कनेक्शन🌟 शिवनी हवाला कांड लूट का मामला कटनी से जुड़ा?, 4 पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज, जबलपुर आईजी ने किया जिले से बाहर, सटोरियों से जुड़े हैं तार?, देखें लिस्ट किनपर हुई कार्रवाई

🌟कटनी कनेक्शन🌟
शिवनी हवाला कांड लूट का मामला कटनी से जुड़ा?, 4 पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज, जबलपुर आईजी ने किया जिले से बाहर, सटोरियों से जुड़े हैं तार?, देखें लिस्ट किनपर हुई कार्रवाई

Oplus_16777216

कटनी। सिवनी हवाला कांड लूट की गूंज के बीच अब कटनी पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। जबलपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) प्रमोद वर्मा ने कार्रवाई करते हुए कटनी जिले के चार पुलिसकर्मियों को जिले से बाहर स्थानांतरित कर दिया है। तबादला सूची में विजयराघवगढ़ में सदस्य आरक्षक रविन्द्र दुबे, स्लिमनाबाद थाने में पदस्थ आरक्षक अंकित ऊइके, शिव पटेल और साइबर सेल के प्रशांत विश्वकर्मा के नाम शामिल हैं।
विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि तबादले की यह कार्रवाई विभागीय अनुशासन और पुलिस की साख को बचाने के उद्देश्य से की गई है। सूत्रों का कहना है कि साइबर सेल से लेकर थानों में पदस्थ रहे ये पुलिसकर्मी पिछले कुछ समय से विभिन्न शिकायतों और संदिग्ध गतिविधियों को लेकर निगरानी में थे। आईजी कार्यालय से जारी आदेश में संबंधित पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से जिले से बाहर पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। सूत्र बताते हैं कि यह कदम पुलिस विभाग की छवि धूमिल होने की संभावनाओं को देखते हुए उठाया गया है।
हाल ही में सिवनी जिले में सामने आए हवाला कांड के बाद जबलपुर रेंज के अंतर्गत आने वाले जिलों में कड़ी निगरानी और आंतरिक समीक्षा प्रक्रिया चल रही है। माना जा रहा है कि यह तबादले उसी सख्ती का हिस्सा हैं। सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में कटनी जिले के कुछ और पुलिस कर्मियों पर भी विभागीय कार्रवाई की तलवार लटक सकती है। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि पुलिस बल में पारदर्शिता और अनुशासन को लेकर किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाएगा। कहा तो यह भी जा रहा है कि जिन पुलिसकर्मियों को कटनी जिले से बाहर का रास्ता दिखाया गया है, उनके संबंध कटनी जिले से संचालित होने वाले ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे से भी जुड़े पाए गए हैं। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि अभी तक के लिए किसी भी पुलिस अधिकारी ने नहीं की है। कटनी जिले में अभी कई ऐसे पुलिसकर्मी मौजूद हैं जो की लगातार क्रिकेट सटोरियों के संपर्क में रहते हैं और उनकी मिठाइयों के दम पर अपनी सेहत मजबूत करते रहते हैं, हो सकता है कि अब उनकी बारी भी इस कारवाई के बाद लग जाए।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟गगन हत्याकांड🌟 गगन की हत्या कराने और आरोपियों को भगाने में नीरज उर्फ नीरू (मैडम) ने रची थी साजिश, हत्या का षड्यंत्र रचने वाले आरोपी को माधव नगर पुलिस ने दबोचा, बीते दिनों हत्याकांड से मची थी खलबली