हंसी-मजाक बना विवाद का कारण, डंडे से हमला कर युवक को किया लहूलुहान
कटनी। मामूली हंसी-मजाक के बीच उपजा विवाद गांव में खूनी संघर्ष में बदल गया। बरही थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बनगवां में दो सगे भाइयों पर गांव के ही तीन लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे एक युवक का सिर फट गया और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। जानकारी के अनुसार, फरियादी हनुमान सिंह गोंड अपने भाई रमन सिंह के साथ खाना खाकर टहलते हुए स्कूल के रास्ते घर लौट रहा था। रास्ते में जब वे ग्राम पंचायत सदस्य रामसुजान काछी के घर के पास पहुँचे, तभी वहां मौजूद रामसुजान काछी, रामगोपाल काछी और अमृतलाल पटेल ने दोनों भाइयों को रोक लिया।
रामगोपाल ने आरोप लगाया कि वे उसके घर की महिलाओं के बारे में गलत बातें कर रहे हैं। इस पर रमन सिंह ने कहा कि वे तो आपस में हंसी-मजाक कर रहे थे। इसी बात पर विवाद बढ़ा और तीनों आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए जातिगत अपमान किया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में रमन सिंह के सिर पर जोरदार वार किया गया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर 112 डायल टीम ने घायल को बरही अस्पताल पहुँचाया।
घटना की रिपोर्ट पर थाना बरही में गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। एसडीओपी वीरेंद्र धार्वे के निर्देशन में थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव की टीम ने 24 घंटे के भीतर रामसुजान काछी और अमृतलाल पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
तीसरा आरोपी रामगोपाल काछी अब भी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है।
