उल्लास पूर्वक मनाई गई झूलेलाल जयंती, सिंधु नौजवान मंडल ने निकाली विशाल शोभायात्रा, कटनी और माधवनगर में दिन भर चला कार्यक्रमों का सिलसिला

उल्लास पूर्वक मनाई गई झूलेलाल जयंती, सिंधु नौजवान मंडल ने निकाली विशाल शोभायात्रा, कटनी और माधवनगर में दिन भर चला कार्यक्रमों का सिलसिला

Oplus_131072

कटनी। भगवान झूलेलाल जयंती माधवनगर सहित समूचे शहर में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में मनाई गई। गुरुनानक वार्ड सब्जी मंडी स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का दर्शनों के लिए तांता लगा हुआ था, प्रातः 7 बजे दुग्धाभिषेक, पूजा अर्चना, महा आरती पश्चात पल्लव दोपहर 12 बजे आम भण्डारा (लंगर) शुरू हो गया। जिसमें प्रसाद ग्रहण करने समूचे क्षेत्र से लोग आ रहे हैं। यहां श्री सिंधु नौजवान मंडल के समस्त सेवादार अपनी सेवाएं प्रदान कर कार्यक्रमों की शोभा बढ़ा रहे थे। शाम 7 बजे मंदिर प्रांगण से एक विशाल शोभायात्रा निकाली गयी जिससे जीवित झांकियां शोभायमान रहीं। शोभायात्रा मार्ग में मेन रोड व्यापारी संघ द्वारा सात विभीन्न स्थानों पर प्रसाद व शरबत वितरण की व्यवस्था रखी गई। गुरुनानक वार्ड सब्जी मंडी स्थित श्री झूलेलाल मन्दिर में 10 दिवसीय धार्मिक आयोजनों की धूम रही। जिसमें शुक्रवार 21 मार्च से बुधवार 26 मार्च तक प्रातः 6 बजे विशाल प्रभातफेरी निकाली गई जो श्री झूलेलाल मंदिर से प्रारम्भ होकर, शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए श्री झूलेलाल मंदिर पहुँची। झूलेलाल जयंती पर विविध धार्मिक आयोजनों के साथ भंडारे का आयोजन किया गया। इसके बाद शाम को श्री झूलेलाल की विशाल शोभायात्रा निकाली गयी।

माधव नगर में भी आयोजन

माधव नगर स्थित झूलेलाल मंदिर में भी विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया सुबह से ही यहां पूजा पाठ के साथ प्रसाद वितरण का सिलसिला शुरू हो गया था। समूचा माधव नगर भगवान झूलेलाल की भक्ति से शराबोर नजर आया।

इस अवसर पर विधायक संदीप जायसवाल पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राम रतन पायल, नवीन मोटवानी, शनि करमचंद, सुरेश रौचलानी, राजेश रोहरा, संजय बजाज, अहमद बिट्टू, अवकाश जायसवाल, गोविंद चावला, नेवदराम खूबचंदानी, सुरेश गांधी, राजेश वनवारि, चेतवानी त्रिलोक, चंद्र भोजवानी, वीरेंद्र लालवानी, नानकराम खूबचंदानी, सुनील हसीजा, राजेश खूबचंदानी, मनोहर उद्यवानी, मेघराज खूनचदानी, मदन सेवलानी, नरेश गंगवानी, अजय केसवानी, विजय रोहरा, संजय खूबचंदानी, ठाकुर दास रंगलानी, शशि रतनानी, साजन बजाज, बलराम हसानी, अजय जैसवानी, सहित शहर के गणमान्य नागरिक व समाज के लोग उपस्थित रहे।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post