जगन्नाथ चौक से घंटाघर मार्ग 19 से 22 जनवरी तक रहेगा बंद, बदले रास्ते से होगा आवागमन

जगन्नाथ चौक से घंटाघर मार्ग 19 से 22 जनवरी तक रहेगा बंद, बदले रास्ते से होगा आवागमन

कटनी। शहर के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र जगन्नाथ चौक से घंटाघर मार्ग पर होने वाले निर्माण कार्य को देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने इस मार्ग को चार दिनों के लिए बंद करने का निर्णय लिया है। यातायात व्यवस्था और नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 19 जनवरी से 22 जनवरी तक इस मार्ग पर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
निर्माण कार्य के चलते लिया गया निर्णय
नगर निगम उपायुक्त शैलेष गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त मार्ग पर महत्वपूर्ण निर्माण कार्य किया जाना है। कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोकने और कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए यह प्रतिबंध लगाया गया है।
इन रास्तों का कर सकेंगे उपयोग
मार्ग बंद रहने के दौरान नागरिकों की सुविधा के लिए यातायात को डायवर्ट किया गया है। नागरिक अपने वाहनों को घंटाघर से जुलूस मार्ग की ओर से ले जा सकते हैं। जगन्नाथ चौक की ओर से आने वाले लोग आदर्श कॉलोनी मार्ग का उपयोग कर अपने गंतव्य तक पहुँच सकते हैं।
निर्माण कार्य की आवश्यकता को देखते हुए उपायुक्त श्री गुप्ता ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस दौरान होने वाली अस्थायी असुविधा के लिए नगर निगम प्रशासन को खेद है, लेकिन बेहतर बुनियादी ढांचे और सुरक्षा के लिए यह कदम अनिवार्य है। प्रशासन ने आमजन से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए निर्धारित डायवर्जन रूट का ही पालन करें।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟जिस्म शांति केंद्र🌟 पुलिस से क्लीन चिट मिलते ही स्पा रूपी जिस्म शांति केंद्रों में बढ़ी लुट खसोट, अब काहे का डर जब सैयां भए कोतवाल, बेकौफ संचालित होने लगे ऑल इस वेल केंद्र, जिम्मेदारों की चुप्पी बयां कर रही दास्तां…