कलेक्‍टर के निर्देश पर जांच दल ने की कार्यवाही, बरखेड़ा में दो फर्मों में अवैध रूप से भंडारित 846 क्विंटल धान जब्त

Oplus_16908288

कलेक्‍टर के निर्देश पर जांच दल ने की कार्यवाही, बरखेड़ा में दो फर्मों में अवैध रूप से भंडारित 846 क्विंटल धान जब्त

कटनी। गोदामों में अवैध रूप से भंडारित धान के भौतिक सत्‍यापन करने के संबंध में कलेक्‍टर आशीष तिवारी द्वारा दिये गये निर्देश के पालन में शुक्रवार को जांच दल द्वारा स्लीमनाबाद तहसील के ग्राम बरखेड़ा में दो कृषि फर्मों की जांच कर कुल 846 क्विंटल धान जब्त की गई। साथ ही राइस मिल का भी निरीक्षण किया गया। संयुक्‍त जांच दल के निरीक्षण के दौरान जय हनुमान राइस मिल में 608 क्विंटल धान भंडारित पाई गई। इसमें से 570 क्विंटल धान मंडी स्टॉक में दर्ज थी, जिसका मंडी शुल्क चुकाया जा चुका था। मौके पर पाई गई पूरी 608 क्विंटल धान जब्त कर संचालक संतोष जायसवाल को ही सुपुर्द कर दी गई है। इसी प्रकार प्रियांशु कृषि केंद्र की भी जांच की गई। इस दौरान मौके पर 238 क्विंटल धान पाई गई। यह पूरी धान भी जब्त कर संचालक राकेश जायसवाल को सुपुर्द कर दी गई है। इसके पूर्व गुरूवार को संयुक्‍त जांच दल द्वारा कृषि उपज मंडी कटनी स्थित राधा ट्रेडिंग कंपनी की जांच की गई। जांच के दौरान 260 क्विंटल धान भंडारित पाई गई। फर्म के द्वारा धान की ट्रेडिंग का कार्य किया जाता है।
इसके अलावा माधवनगर स्थित नटराज फूड प्रोडक्‍ट व नटराज फूड प्रोडक्‍ट यूनिट 2 तथा लमतरा स्थित श्रीनिवासन राईस मिल का निरीक्षण किया गया। तीनों फर्मों में लगभग 21000 क्विंटल धान का भंडारण पाया गया। निरीक्षण में पाया गया कि राईस मिलर्स द्वारा धान क्रय कर इसे चावल में परिवर्तित कर ट्रेडिंग की जाती है। मिलर्स को बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के धान की निकासी नहीं करने की हिदायत दी गई। जांच दल में जिला आपूर्ति अधिकारी सज्‍जन सिंह परिहार, सहायक आपूर्ति अधिकारी पियूष शुक्‍ला, नायब तहसीलदार हर्षवर्धन रामटेके व मंडी सचिव के के नरगावे शामिल रहे।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post