अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन कल सीएम राइज स्कूल झिंझरी में, नगर के कृष्ण मंदिरों, न्यास गोपालक संस्थाओं में की जाएगी विशेष साफ सफाई एवं रोशनी
कटनी। शासन निर्देशानुसार गीता जयंती के अवसर पर 1 दिसंबर 2025 को प्रातः 11 बजे सीएम.राईज मॉडल स्कूल झिंझरी मे अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में नगर पालिक निगम कटनी को सौंपी गई व्यवस्थाओं को समय सीमा में पूर्ण कराने हेतु उपायुक्त श्री शैलेष गुप्ता ने निगम की विभिन्न शाखाओं के अधिकारी कर्मचारियों को दायित्व सौंपे जाकर समस्त व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करानें के निर्देश दिए है।
उपायुक्त श्री गुप्ता द्वारा जारी आदेशानुसार मुख्य कार्यक्रम स्थल पर बच्चों की बैठक व्यवस्था का दायित्व प्रभारी कार्यपालन यंत्री श्री असित खरे को सौंपा जाकर उनके सहयोग हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम को संलग्न किया गया है। वहीं मुख्य कार्यक्रम स्थल सीएम राइज स्कूल के आसपास विशेष साफ सफाई एवं रेखांकन आदि के कार्य हेतु प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी को निर्देश प्रदान किए गए है।
उपायुक्त श्री गुप्ता द्वारा कार्यक्रम स्थल शुद्ध पेयजल व्यवस्था, बैकड्राप, प्रदर्शनी एवं आवश्यकतानुसार फूल माला, विभागीय स्कूल की प्रदर्शनी लगाने, कार्यक्रम स्थल में एक नगर फायर ब्रिगेड की व्यवस्था कराने, पार्किंग की समुचित व्यवस्था सहित मुख्य कार्यक्रम स्थल में समस्त जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने तथा कार्यक्रम का प्रचार प्रसार कराने का दायित्व निगम की संबंधित शाखाओं के अधिकारी – कर्मचारियों को सौंपा है। उपयुक्त शैलेष गुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के अवसर पर नगर के समस्त श्री कृष्ण मंदिरों, न्यास गोपालक संस्थाओं में पर्याप्त रोशनी के साथ ही विशेष साफ सफाई की व्यवस्था कराने का दायित्व भी निगम के विभागीय अधिकारियों को सौंपा गया है।








