रजिस्ट्रार कार्यालय से होकर इंडस्ट्रियल एरिया नहीं जाएंगे भारी वाहन, हर दिन 13 घंटे रहेगा प्रबंध, कटनी एसडीएम का फरमान

कटनी। अगर आप भारी वाहन लेकर अमकुही इंडस्ट्रियल एरिया की तरफ दिन में जाने की सोच रहे हैं तो यह ख्याल अपने मन से निकाल दें। कटनी एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने अब इस मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन पर 13 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध हर दिन लागू रहेगा।
प्रबंधक आदेश जारी करते हुए कटनी एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने कहा कि रजिस्ट्रार कार्यालय कटनी एवं लोक सेवा केन्द्र शहरी एवं ग्रामीण कटनी में अत्यधिक संख्या में आम जनता का शासकीय कार्य से आगमन होता है। आम जनता की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये एवं उक्त मार्ग में किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावना को दृष्टिगत रखते हुये रजिस्ट्रार कार्यालय से होते हुये औद्योगिक क्षेत्र अमकुही की ओर आने-जाने वाले भारी वाहन एवं मालवाहक वाहनों के आवागमन को प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से रात्रि 9 बजे तक के लिये वर्जित किया जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से क्रियाशील हो चुका है।