पर्व को देखते हुए एनकेजे पुलिस चौकस, बाजार क्षेत्र में किया मार्च, संदिग्ध ठिकानों में दी दबिश, आवारा तत्वों को लगाई फटकार
कटनी। दीपावली पर्व के दौरान बाजार में चहल-पहल को देखते हुए एनकेजे पुलिस अलर्ट मोड में दिखाई दे रही है। एनकेजे थाना प्रभारी रूपेंद्र राजपूत शाम के बाद टीम को लेकर पैदल ही बाजार क्षेत्र में निकले। इस दौरान उन्होंने बाजार का भ्रमण करते हुए संदिग्ध ठिकानों पर भी दबिश दी।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के द्वारा त्यौहार के दौरान किसी भी तरह की वारदात को रोकने के लिए पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश प्रदान किए गए हैं। एसपी द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत एनकेजे थाना प्रभारी अपनी टीम को साथ लेकर भीड़भाड़ को देखते हुए पैदल ही बाजार क्षेत्र में निकले। इस दौरान उन्होंने आसपास के संदिग्ध ठिकानों में भविष्य देते हुए वहां मौजूद आवारा तत्वों को फटकार भी लगे एवं हिदायत देते हुए उन्हें वापस भेज दिया।
