भीड़भाड़ को देखते हुए आराम से ही चलाएं वाहन, लोडर वाहनों में लोगों को न बैठाएं, राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्लीमनाबाद पुलिस दे रही समझाइश, हादसों को रोकने प्रयास

भीड़भाड़ को देखते हुए आराम से ही चलाएं वाहन, लोडर वाहनों में लोगों को न बैठाएं, राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्लीमनाबाद पुलिस दे रही समझाइश, हादसों को रोकने प्रयास

Oplus_131072

कटनी। महाकुंभ प्रयागराज में जाने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ी हुई संख्या और राजमार्ग पर तेजी से दौड़ते वाहनों के कारण हो रहे हादसों को देखते हुए लगातार स्लिमाबाद पुलिस हाईवे पर पेट्रोलिंग करने के साथ ही लोगों को समझाने का प्रयास भी कर रही है। वाहन चालकों को जहां आराम से वाहन चलाने की समझाइस दी जा रही है, वही अव्यवस्था उत्पन्न न हो पाए इसके लिए सुचारू रूप से वाहनों को आगे भी बढ़ाया जा रहा है।

जानकारी देते हुए स्लिमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दहिया ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग में होने वाले हादसों और श्रद्धालुओं के वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा हाईवे पर विशेष निगाह रखने के निर्देश प्रदान किए गए हैं। प्राप्त निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, एसडीओपी प्रभात शुक्ला के मार्गदर्शन में स्लिमनाबाद पुलिस राजमार्ग पर विशेष निगाह बनाए हुए हैं। NH- 30 मार्ग पर हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लगातार कटनी पुलिस प्रयास कर रही है। स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ हाईवे पर वाहनों को आराम से चलाने, लोडिंग वाहनों पर सवारी न बैठालने, दो पहिया वाहनों को हेलमेट लगाकर चलने के संबंध में शख्त समझाइश देते हुए लोडिंग वाहनों पर सवारी ले जा रहे वाहनों एवं बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई।

Recent Post

🌟बड़ी खबर🌟 एक बार फिर सामने आया विनय और बिहारी गैंग की सक्रियता, देर रात बिहारी के खास गुर्गों और अन्य में हुआ संघर्ष, बिहारी के करीबी की मौत, दूसरे पक्ष का एक युवक मौत से कर रहा संघर्ष, पढ़े क्या है पूरा मामला