दो अलग-अलग जुआ फड़ो में बरही पुलिस ने मारी रेड, 17 जुआरी, 9 स्मार्ट फोन, तीन बाइक की जब्त, ग्राम पिपरिया कला एवं छीदिया टोला में कार्रवाई
कटनी। दीपावली पर्व के बाद बरही पुलिस ने दो जुआं फड़ो पर छापामार कार्रवाई को अंजाम देते हुए 17 जुआरियों को दबोचा। जुआरियों से पुलिस ने ताश के पत्तो के साथ 42 हजार 10 रुपए नगद, 9 टच स्क्रीन मोबाइल फोन एवं तीन मोटर साइकिल कुल मिलाकर लगभग 3 लाख 42 हजार 10 रुपए का माल बरामद किया।
कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए बरही थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव ने बताया कि बरही पुलिस के द्वारा दो जुआ फंडों ग्राम पिपरिया कला एवं ग्राम छीदिया टोला में दबिश देकर 17 जुआरियों को पकड़कर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी विजयराघवगढ़ वीरेंद्र धार्वे के नेतृत्व में की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह यादव और उनकी टीम ने इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
आप को बता दें की पुलिस अधीक्षक की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में 23 अक्टूबर 2025 को बरही थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिपरियाकला में जुआ खेल रहे 9 जुआरियों से कुल 5 हजार 510 रुपए नगद एवं तीन मोटर साइकिल कीमती करीबन 2 लाख रुपए और 4 टच स्क्रीन मोबाइल फोन कीमती करीबन 50 हजार रुपए कुल मिलाकर 2 लाख 55 हजार 510 रुपए बरामद किए गए। इसी तरह ग्राम छीदिया टोला में जुआ खेल रहे 8 जुआरियों से नगद 36 हजार 500 रुपए एवं 5 नग मोबाइल फोन कीमती करीबन 50 हजार रुपए कुल 86 हजार 500 रुपए का माल बरामद किया गया। बरही पुलिस ने दो टीम बनाकर छापेमारी कर 17 जुआरियों से जुआ खेलते हुए कुल 3 लाख 42 हजार 10 रुपए का मसरुका जप्त किय। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह यादव, उप निरीक्षक शैलेंद्र सिंह सेंगर, सउनि दिनेश सिंग बघेल, आरक्षक विवेक श्रीवास्तव, आर जगत सिंह, वाहन चालक संजय पांडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
