इस तरह मालवाहक में की थी लोडिंग की हो सकती थी घटना, यातायात पुलिस ने जप्त किया वाहन

Oplus_16777216

इस तरह मालवाहक में की थी लोडिंग की हो सकती थी घटना, यातायात पुलिस ने जप्त किया वाहन

कटनी। यातायात सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम में आज यातायात पुलिस ने एक मालवाहक वाहन को क्षमता से अधिक लापरवाही पूर्वक सामान ले जाते हुए पकड़ा। मालवाहक में सामान इस तरह लोड था कि उससे हादसे की आशंका बनी हुई थी।
कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध लगातार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आज कार्यवाही के दौरान माधवनगर गेट में एक मालवाहक वाहन क्रमांक MP-21-ZF-0607 का चालक वाहन में खतरनाक तरीके से बिना किसी सुरक्षा के माल लोड कर परिवहन कर रहा था। जिसे मौके पर रोक कर चैक किया गया तो मालवाहक चालक ने मालवाहक वाहन में क्षमता से अधिक माल खतरनाक तरीके से लोड किया था। जिससे परिवहन करते समय दुर्घटना घटित हो सकती थी। जिसे मौके पर वैधानिक कार्यवाही कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय पेश करने की कार्यवाही की गई।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

फिल्म अभिनेता आशुतोष राना के प्रयासों से उबरे दद्दा धाम के हालात, वर्षों से खराब सड़कों का हुआ रातों-रात कायाकल्प, प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से बदल गई तस्वीर, कॉलोनी वासियों ने जताया आभार