जनफीडबैक आधारित थानों की रैंकिंग में कुठला थाना टॉप पर, 80% से ऊपर रैंकिंग वाले थाना प्रभारियों को मिलेगा इनाम, 75% से कम वालों को नोटिस

जनफीडबैक आधारित थानों की रैंकिंग में कुठला थाना टॉप पर, 80% से ऊपर रैंकिंग वाले थाना प्रभारियों को मिलेगा इनाम, 75% से कम वालों को नोटिस

कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा की पहल पर माह अक्टूबर 2025 की जनसंतुष्टि रैंकिंग जारी की गई है। यह रैंकिंग आगंतुक रजिस्टर, डिजिटल स्कैनर फीडबैक तथा वरिष्ठ अधिकारियों की क्रॉस कॉलिंग पर आधारित है।
माह अक्टूबर 2025 की जारी रैंकिंग में शीर्ष 3 रैंकिंग वाले थाने में सबसे ऊपर कुठला थाने का नाम दर्ज है यहां पर आगंतुक संतुष्टि 90.5% पाई गई है। दूसरे नंबर पर बाकल थाने में आगंतुक संतुष्टि 88% एवं तीसरे पायदान में बडवारा थाने में आगंतुक संतुष्टि: 84.8% पाई गई है।
जारी रैंकिंग के अनुसार सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले स्थान में एक बार फिर से आजाक थाने ने जगह बनाई है। अजाक थाने का आगंतुक संतुष्टि 42.8% पाया गया है। पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देश पर 80% से अधिक फीडबैक प्राप्त करने वाले थाना प्रभारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। जबकि 75% से कम फीडबैक वाले थाना प्रभारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई हेतु नोटिस जारी किए जा रहे हैं। यह पहल पुलिस-जन संबंध मजबूत करने तथा पारदर्शी, संवेदनशील और जवाबदेह पुलिसिंग सुनिश्चित करने का महत्वपूर्ण कदम है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟ये तो हद है🌟 माननीय हाईकोर्ट के आदेश को भी नहीं मानता कटनी का राजस्व अमला, 60 दिन की मियाद साढ़े 10 महीने पहले हो गई खत्म पर आज तक नहीं हुआ निपटारा, हाई कोर्ट ने कटनी एसडीएम के आदेश पर की थी तल्ख टिप्पणी, एसडीएम के चार पंक्ति वाले आदेश पर हाई कोर्ट भी हैरान

🌟बड़ी खबर🌟 कटनी के डॉक्टर वीडियो कॉल के जरिए हुए सायबर अरेस्ट, दिल्ली बम विस्फोट में उनके नाम की सिम के उपयोग की जानकारी देकर डराया, दहशत में डेढ़ घंटे गुजारे, लाखों की रकम से लुटते बचे, सायबर सेल में हुई शिकायत