कलेक्टर की मौजूदगी में विलायतकला में हुई लोकसुनवाई सह जनसंवाद, खराब मौसम के बाद भी कलेक्टर ने यहां पहुंचे ग्रामीणों की सुन रहे समस्यायें

कलेक्टर की मौजूदगी में विलायतकला में हुई लोकसुनवाई सह जनसंवाद, खराब मौसम के बाद भी कलेक्टर ने यहां पहुंचे ग्रामीणों की सुन रहे समस्यायें

Oplus_131072

कटनी। बेमौसम शुरू हुई तेज बारिश के बाद भी लोगों ने कलेक्टर दिलीप कुमार यादव को यहां विलायतकला में आयोजित लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंच कर अपनी समस्याओं और शिकायतों की जानकारी दे रहे हैं। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत और एस डी एम प्रदीप कुमार मिश्रा भी मौजूद है।

खराब मौसम के बाद भी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कलेक्टर श्री यादव यहां विलायतकला के ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर के प्रांगण में लगे टेंट के नीचे, ग्रामीणों के बीच बैठकर सुन रहे हैं समस्याएं। रुक -रुक कर यहां हो रही बूंदा-बांदी के बीच कलेक्टर श्री यादव ने ग्रामीणों से कहा कि वे यहां मौजूद सभी लोगों से मिलेंगे, चिंता न करें, मैं यहां आप सभी से मिलने और समस्यायें जानने ही आया हूं। कलेक्टर श्री यादव अब तक 21 आवेदकों की शिकायतों और समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश भी दे चुके है। जनसंवाद कार्यक्रम अभी भी जारी है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post