पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी सहित अधिकारियों ने सुनी आमजन की फरियाद, फरियादियों को दिलाया भरोसा, त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश

पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी सहित अधिकारियों ने सुनी आमजन की फरियाद, फरियादियों को दिलाया भरोसा, त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश

कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा द्वारा आज पुलिस कंट्रोल रूम कटनी में साप्ताहिक जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए आम नागरिकों ने अपनी समस्याएं और शिकायतें पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत कीं।
जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक एवं अन्य राजपत्रित अधिकारियों ने प्रत्येक फरियादी की बात को गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ सुना और उनकी शिकायतों पर त्वरित व निष्पक्ष कार्रवाई के निर्देश दिए। शिकायतों में अधिकतर प्रकरण भूमि विवाद, पारिवारिक कलह, धोखाधड़ी, महिला संबंधित अपराध, थानों में लंबित जांच, एवं न्यायिक कार्यवाही में विलंब से जुड़े हुए रहे।
कुछ मामलों में संबंधित थाना प्रभारियों को मौके पर ही कॉल कर तत्काल जांच एवं कार्यवाही के निर्देश दिए गए। आज आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में कुल 46 शिकायते प्राप्त हुई जिसकी निरंतर मॉनिटरिंग कर संबंधित अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट ली जाएगी। पूर्व में आयोजित जनसुनवाई शिकायतों में से 24 शिकायतों का निराकरण किया गया।
नागरिकों से अपील
यदि आपकी शिकायत थाना स्तर पर संतोषजनक रूप से हल नहीं हो रही है, तो आप प्रत्येक सप्ताह निर्धारित दिवस को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्थित कंट्रोल रूम में आयोजित जनसुनवाई में आकर सीधे अपनी समस्या प्रस्तुत कर सकते हैं।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post