गौ माता के नाम गौशाला में युवाओं ने किया पौधारोपण, श्री अलबेली गोविंद गौ सेवा गौशाला में किया आयोजन

गौ माता के नाम गौशाला में युवाओं ने किया पौधारोपण, श्री अलबेली गोविंद गौ सेवा गौशाला में किया आयोजन

कटनी। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत गौ सेवा के लिए हर समय तत्पर रहने वाले युवाओं ने आज श्री अलबेली गोविंद गौ सेवा गौशाला में एक पेड़ गौ माता के नाम लगाकर पर्यावरण को समृद्ध बनाने का संदेश दिया। रविवार को एक पेड़ गौ माता के नाम का आयोजन इसलिए भी विशेष था क्योंकि यहां पर युवा अपने एक साथी का जन्म दिवस मनाने के लिए एकत्रित हुए थे। एक नई परंपरा का आगाज करते हुए जन्म दिवस पर युवाओं ने मिलकर गौशाला में पौधारोपण किया।
श्री अलबेली गोविंद गौशाला के सेवक माधवेंद्र सिंह गौतम ने जानकारी देते हुए कहा कि गौशाला के सदस्य संदीप नगरिया के बालक नैमिष नगरिया के जन्म दिवस पर आज कुछ अलग तरह का प्रयास करते हुए गौशाला में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान गौशाला में एक दर्जन से अधिक बड़े वृक्षों का पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से माधवेंद्र सिंह गौतम, संदीप नगरिया, सचिन डेंगेरे, शैलेश त्रिपाठी, प्रदीप चतुर्वेदी, अरुण गुप्ता, अजीत सिंह, सौम्य प्रताप सिंह, शैलेंद्र सिंह भदोरिया सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

नगर निगम एवं विजन समूह के संयुक्त तत्वावधान में पुलिस लाइन झिंझरी में हुआ वृहद पौधरोपण, प्रोजेक्ट तरु हर रविवार अभियान के तहत महापौर छात्रों एवं पर्यावरण प्रेमियों की मौजूदगी में रोपे गए 500 पौधे

🌟मेरा देश बदल रहा है?🌟 घायल वृद्ध को नहीं नसीब हुई एंबुलेंस, खटिया में लादकर परिजन पहुंचे अस्पताल, सड़क ऐसी की अच्छे भले की निकल जाए जान, कटनी के ढीमरखेड़ा से आई विकास की कहानी बयां करती तस्वीर…