समय-सीमा की बैठक में निगमायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, प्रचलित योजनाओं एवं विकास कार्यों सहित सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की हुई समीक्षा

समय-सीमा की बैठक में निगमायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, प्रचलित योजनाओं एवं विकास कार्यों सहित सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की हुई समीक्षा

कटनी। सोमवार को नगर निगम कार्यालय में आयोजित समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक के दौरान निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार ने सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों सहित विभागीय कार्यों एवं योजनाओं के साथ ही निगम के माध्यम से कराए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त शैलेष गुप्ता, प्रभारी कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, असित खरे, अंशुमान सिंह, राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक, स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी, योजना प्रभारी रविशंकर पाण्डेय, सनद विश्वकर्मा कार्यालय अधीक्षक नागेन्द्र पटेल सहित विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति रही।
सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों पर गंभीरता से करें कार्यवाही
निगमायुक्त सुश्री परिहार ने सी.एम हेल्पलाइन के सीवेज, जल प्रदाय, लेखा, भवन अनुज्ञा, साफ-सफाई, आवारा मवेशी आदि विभागों की लंबित शिकायतों की समीक्षा करते हुए कम प्रगति वाले विभागीय अधिकारियों को विशेष रूचि लेते हुए लंबित शिकायतों का शीघ्रता से निराकरण करने की हिदायत दी। बैठक के दौरान निगमायुक्त ने निर्देशित किया कि ऐसी शिकायतें जो आपकी शाखा से संबंधित नहीं है, उन्हे तत्काल संबंधित विभाग की ओर प्रेषित करते हुए अधिकारी को सूचित करना सुनिश्चित किया जाए। निगमायुक्त द्वारा 50 दिवस एवं उससे अधिक की लंबित सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की शाखा वार विस्तृत समीक्षा की जाकर लेवल अधिकारियों को उक्त शिकायतों के निराकरण हेतु गंभीरता के साथ कार्यवाही कर संतोषजनक निराकरण कराते हुए प्रतिवेदन पोर्टल पर दर्ज कराने की हिदायत दी गई।
रैन बसेरा का हो व्यवस्थित संचालन
निगमायुक्त ने कहा कि वर्तमान में शीत लहर का प्रकोप निरंतर बढ़ रहा है। यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी निराश्रित खुले आसमान के नीचे अथवा पट्टियों मे रात्रि गुजर करने को मजबूर न हो। निगम वाहन के माध्यम से नगर भ्रमण किया जाकर ऐसे लोगों को रैन बसेरा पहुंचाने की कार्यवाही प्राथमिकता से करनें के निर्देश राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक को दिए। बैठक में निगमायुक्त सुश्री परिहार द्वारा अलाव की व्यवस्था हेतु जलाऊ लकडियों का भी पूर्व से पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी को दिए गए।
शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित न रहें कोई भी पात्र हितग्राही
निगमायुक्त सुश्री परिहार द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के तहत प्राप्त एवं निराकृत आवेदनों की समीक्षा के दौरान कम प्रगति पर नाराजगी जाहिर की गई तथा प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को योजना से लाभान्वित करने हेतु स्ट्रीट वेंडरों से संपर्क करने के निर्देश दिए। बैठक में बैंकों की ओर प्रेषित किये गए प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की जाकर ली जाकर डिस्बर्समेंट में समस्याओं का निराकरण कराने के निर्देश भी सिटी मिशन मैनेजर यश को दिए गए। बैठक के दौरान निगमायुक्त द्वारा संबल योजना के प्रकरणों की भी समीक्षा की जाकर लंबित प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण करने की हिदायत योजना प्रभारी रविशंकर पांडेय को दी। बैठक में समय-सीमा हेतु चिन्हित विभिन्न शाखाओं के पत्रों के निरकारण की स्थित की समीक्षा निगमायुक्त सुश्री परिहार द्वारा की जाकर प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण कराते हुए प्रतिवेदन दर्ज करनें के निर्देश दिए। इस दौरान रोड रेस्टोरेशन, सड़क मरम्मत, भवन अनुज्ञा, फायर एन.ओ.सी, ट्रेड लाइसेंस, प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन, नल कनेक्शन सहित कोर्ट प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की गई तथा कोट प्रकरणों हेतु संबंधित ओ.आई.सी को जवाबदावा प्रस्तुत करने के निर्देश निगमायुक्त सुश्री परिहार ने दिए।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟ये तो हद है🌟 माननीय हाईकोर्ट के आदेश को भी नहीं मानता कटनी का राजस्व अमला, 60 दिन की मियाद साढ़े 10 महीने पहले हो गई खत्म पर आज तक नहीं हुआ निपटारा, हाई कोर्ट ने कटनी एसडीएम के आदेश पर की थी तल्ख टिप्पणी, एसडीएम के चार पंक्ति वाले आदेश पर हाई कोर्ट भी हैरान

🌟बड़ी खबर🌟 कटनी के डॉक्टर वीडियो कॉल के जरिए हुए सायबर अरेस्ट, दिल्ली बम विस्फोट में उनके नाम की सिम के उपयोग की जानकारी देकर डराया, दहशत में डेढ़ घंटे गुजारे, लाखों की रकम से लुटते बचे, सायबर सेल में हुई शिकायत