कृषि उपज मंडी में हम्मालों और व्यापारियों को कुठला पुलिस ने दिलाई शपथ, नशा न करने के लिए किया जागरूक, नशा मुक्ति अभियान के तहत आयोजन
कटनी। प्रदेश मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे 15 दिवसीय अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश पर लगातार लोगों को जागरूक करने एवं उन्हें नशे से दूर रहने के लिए कुठला पुलिस प्रयास करती हुई दिखाई दे रही है। इसी क्रम में आज कृषि उपज मंडी परिसर में जागरूकता कार्यक्रम चलाते हुए नशे से दूर रहने की शपथ मंडी कर्मचारियों को दिलवाई गई।
जानकारी देते हुए कुठला थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्र ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री विश्वकर्मा के प्रयासों से जहां एक तरफ मुख्यालय के निर्देश पर नशे से दूरी है जरूरी अभियान को समूचे जिले में प्रमुखता से चलाया जा रहा है, वही अवैध व्यापार एवं नशे के कारोबार में लिप्त लोगों को जेल भेजने की कार्यवाही भी की जा रही है। अभियान के तहत आज कुठला थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्र के नेतृत्व में कृषि उपज मंडी में काम करने वाले हम्मलों और अन्य कर्मचारियों को जागरूक करते हुए उन्हें नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई।
