शिव भक्ति धाम गंगौटी में शिवरात्री पर क्या विशाल आयोजन, विशेष पूजा पाठ के साथ हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारे में लिया हिस्सा, महापौर सहित गणमान्य जन भी पहुंचे

कटनी। भगवान भोलेनाथ की उपासना का महापर्व महाशिवरात्रि शहर सहित जिले भर में पूरे श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। शिव भक्तों के द्वारा पर्व को लेकर व्यापक स्तर में तैयारी की गई थी। महाशिवरात्रि पर सुबह से भगवान का पूजन, अभिषेक, रुद्राभिषेक, हवन, आरती, प्रसाद वितरण का सिलसिला चलता रहा। इसी क्रम में ग्राम कैलवारा कला गंगौटी स्थित शिवशक्ति धाम में हर वर्ष की तरह इस बार भी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर विशेष आयोजन किया गया।
गंगौटी स्थित शिवशक्ति धाम में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर हवन पूजन और भोलेनाथ के अभिषेक के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। शिव भक्ति धाम में आयोजित विशाल भंडारे में आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। शिव भक्ति धाम में आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने नगर की प्रथम नागरिक महापौर प्रीति संजीव सूरी नगर निगम के अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ पहुंची। यहां पर पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव परिवार सहित शिव भक्ति धाम में भगवान शिव की आराधना करते दिखाई दिए। आपको बता दें कि शिव भक्ति धाम में प्रतिवर्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला महामंत्री अक्षय श्रीवास्तव एवं उनके मित्रों के द्वारा महाशिवरात्रि पर विशेष आयोजन किया जाता है। शिव शक्ति धाम गंगोटी में महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां भगवान भोलेनाथ का अभिषेक, विशेष पूजा पाठ के साथ प्रसाद वितरण और विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। यहां आयोजित हुए कार्यक्रम में आसपास के कई ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के अलावा शहर से गणमान्य जन भी हिस्सा लेने पहुंचे।
