पुरैनी, खडौला, पहरूआ, टिकरवारा, एवं चक्की घाट में आबकारी विभाग ने मारी रेड, अवैध शराब बेचते रंगे हाथों आरोपियों को पकड़ा

कटनी। कलेक्टर कटनी दिलीप कुमार यादव के नेतृत्व एवं जिला आबकारी अधिकारी सुश्री विभा मरकाम के निर्देशन में आबकारी विभाग कटनी द्वारा अवैध शराब के प्रचलन पर रोक लगाए जाने हेतु छापामार कार्यवाही की गई। जिसमें आबकारी वृत्त कटनी क्रमांक 02 के अंतर्गत पुरैनी, खडौला, पहरूआ, टिकरवारा, एवं चक्की घाट में अवैध देशी मदिरा एवं हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई। छापामार कार्यवाही में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34 (1) के तहत आबकारी वृत्त कटनी क्रमांक 02 में कुल 05 अपराधिक प्रकरण कायम किए गए हैं । छापामार कार्यवाही में कुल 131 पाव देशी प्लेन मदिरा, 152 पाव देशी मदिरा मसाला एवं 02 लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा बरामद कर जप्त किया गया है । जप्त सामग्रियों की अनुमानित कीमत लगभग 26,237/- रुपए है । छापामार कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह बघेल, केशव प्रसाद उइके, महेन्द्र कुमार शुक्ला, अतुल कुटार एवं आबकारी आरक्षक राजेश गौटिया, सीपी त्रिपाठी तथा होम गार्ड सैनिक ज्ञानेन्द्र सिंह, उमेश मिश्रा, सचिन दुबे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।