2025: बजट में युवाओं और छात्रों का खास ध्यान रखा है, बोले भाजपा युवा मोर्चा कार्यसमिति सदस्य दिलराज अमर सिंह

2025: बजट में युवाओं और छात्रों का खास ध्यान रखा है, बोले भाजपा युवा मोर्चा कार्यसमिति सदस्य दिलराज अमर सिंह

Oplus_131072

कटनी। मध्य प्रदेश विधानसभा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट में युवाओं और छात्रों का खास ध्यान रखा है। हमारी सरकार प्रदेश के विकास के लिए सभी संसाधनों का सही तरीके से इस्तेमाल कर रही है और इसका असर जल्द ही साफ नजर आने लगेगा। संबल योजना के तहत 700 करोड़ रुपए का बजट रखा गया। इसके अलावा विदेश में पढ़ाई करने वाले छात्रों को छात्रवृत्तियां दी जाएंगी। राज्य में 3 लाख से ज्यादा नई नौकरियां बनाई जाएंगी। स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन की शुरुआत की जाएगी। 39 नए औद्योगिक क्षेत्र बनाए जाएंगे।

राज्य में सरकारी और निजी मिलाकर 73 महाविद्यालय हैं। इन कॉलेजों में अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की पढ़ाई शुरू की जाएगी.खेलों के जरिए युवाओं में अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास जैसी महत्वपूर्ण गुणों का विकास होता है जो उन्हें एक अच्छा और सफल जीवन जीने में मदद करता है। विद्या ददाति विनयम्, विनयाद्याति पात्रत्वाम्पा, त्रत्वात् धनमाप्नोति, धनाद्धर्मः ततः सुखम्. “विद्या हमें विनम्रता देती है। विनम्रता से योग्यता, योग्यता से धन और इस धन से हम धर्म के काम करते हैं और सुखी रहते हैं।” जीवन में शिक्षा के महत्व के दृष्टिगत, प्रारंभिक स्तर से ही शैक्षिक व मानवीय पहलुओं को जोड़कर बजट मे समग्र विकास की आधारशिला रखी गई है। दिलराज सिंह ने कहा कि सरकार ने प्रदेश के शहरों के साथ-साथ सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों की छुपी प्रतिभाओं को सामने लाकर, उन्हें राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सर्वश्रेष्ठता प्रदर्शित करने का अवसर दिया है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post