महिलाओं की आड़ लेकर अगर विवाद किया तो महिलाओं सहित जाओगे जेल, जमीनी विवाद में 2 महिलाओं सहित 3 पुरुष सलाखों के पीछे, ढीमरखेड़ा पुलिस ने सिखाया सबक

महिलाओं की आड़ लेकर अगर विवाद किया तो महिलाओं सहित जाओगे जेल, जमीनी विवाद में 2 महिलाओं सहित 3 पुरुष सलाखों के पीछे, ढीमरखेड़ा पुलिस ने सिखाया सबक

कटनी। जमीन संबंधी विवाद हो या फिर पारिवारिक विवाद अधिकतर यह बात सामने आती है कि विवाद करने वाले लोग महिलाओं को आगे रखकर दुश्मनी भजाने की कोशिश करते हैं, लेकिन अब ऐसा करना उनके साथ-साथ महिलाओं के लिए भी खतरनाक हो सकता है। कुछ इसी तरह की कार्यवाही आज ढीमरखेड़ा पुलिस ने अंजाम देते हुए एक ही परिवार के दो महिलाओं और तीन पुरुषों को सलाखों के पीछे भेज दिया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा द्वारा जमीनी विवाद करने वाले लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के निर्देशन मे ढीमरखेडा पुलिस के द्वारा एक ही परिवार के 5 सदस्यों को जमीनी विवाद पर मारपीट करने के कारण जेल भेजा गया। उन्होंने बताया की विगत 18 नवम्बर 25 को ग्राम झिन्नापिपरिया निवासी 58 वर्षीय श्याम लाल पिता तेजी लाल साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी जमीन को लेकर सोने लाल, छदामी साहू, दिनेश साहू, रोशनी साहू एंव पूजा बाई साहू मारपीट करते हुए उसकी जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। रिपोर्ट पर सभी आरोपियों के खिलाफ 115(2), 333, 351(3), 3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्व कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी श्री चौबे ने बताया कि आरोपी और फरियादी आपस में रिश्तेदार हैं। अक्सर आरोपियों के विरुद्ध झगड़ा करने की सूचनाएं प्राप्त होती रही हैं। मारपीट की घटना के एक दिवस पहले भी थाने में बुलाकर दोनों पक्षों को समझाइश दी गई थी, परंतु आरोपी पक्ष के द्वारा इसके बाद भी विवाद किया गया। तत्पश्चात ढीमरखेड़ा पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए एक ही परिवार के पांच लोगों को गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post