पत्नी की झूठी शिकायतों से त्रस्त पति ने खाया जहर, 24 घंटे पहले पुलिस ने काऊंसिलिंग, घर जाकर पति ने कर लिया विषपान, पत्नी लगा रही पुलिस पर आरोप

कटनी। पत्नी की आए दिन झूठी शिकायतों से तंग पति ने जहर खा लिया। मेडिकल कॉलेज जबलपुर में उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पति द्वारा विषपान करने के 24 घंटे पहले पत्नी की सीएम हेल्पलाईन शिकायत पर बाकल पुलिस ने दोनों को थाने बुलवाया, वहां पर पति-पत्नी की बातचीत हुई, शिकवे-गिले मिटाकर दोनों थाने से बाहर आकर अपने घर सिहुंड़ी चले गए। जहां फिर उनमें अनबन हुई और पति रामकुमार लोधी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। पत्नी उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गई, वहां से जिला अस्पताल और फिर जबलपुर मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए रिफर किया गया जहां पर उसकी मृत्यु हो गई।
पूर्व पति व संतान को त्याग कर आई थी
रामकुमार लोधी की पत्नी रोशनी का विवाह पहले किसी और के साथ हुआ था, उससे एक संतान भी हुई थी। रोशनी लोधी ने पूर्व पति और संतान को त्याग दिया और शराब के आदी रामकुमार से विवाह कर लिया। नशे का आदी रामकुमार अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर शंका रखता था। दोनों के बीच विवाद बढ़ता तो पत्नी सीएम हेल्प लाईन या फिर थाने में शिकायत करती। तीन माह पहले भी उसने थाने में आवेदन दिया था।
मुकदमा दर्ज करने के पूर्व समझौता
पत्नी की शिकायत पर बाकल पुलिस ने दोनों से बयान लिए। पूर्व में दो बार हुई शिकायतों पर पुलिस ने पति के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करनी चाही तो पत्नी ने इंकार किया। दोनों इस बात पर राजी हुए कि अब मिलजुल कर रहेंगे। कुछ दिनों बाद फिर पति शराब पीकर मारपीट करता तो डॉयल-100 व सीएम हेल्प लाइन से रोशनी मदद मांगती थी। इस बार भी वही क्रम दोहराया गया।
थाना प्रभारी ने दी समझाईश
नवागत थाना प्रभारी एसआई प्रतीक्षा चंदेल के सामने दो दिन पूर्व पति-पत्नी का विवाद सामने आने पर उन्हें थाने बुलाया। पति पर बन्ध पत्र निष्पादित करने की कार्यवाही की जाने लगी तो पत्नी ने कहा- हम कोई कार्यवाही नहीं चाहते, शांति के साथ घर जाकर रहेंगे, पति ने भी सहमति दी। थाना प्रभारी ने आपसी समझौते पर दंपत्ति से कहा कि- हम आपके यहां आएंगे। थाने से घर लौटने के अगले दिन शराब के नशे में फिर विवाद हुआ।
डॉयल 100 से मदद मांगी
पति ने जहर खाने का प्रयास किया और पत्नी ने उसे रोकते हुए डॉयल-100 से मदद मांगी। वहां से बाकल थाने को सूचना दी गई। पुलिस पहुंची तब तक रामकुमार ने जहर खा लिया। उसे तुरंत प्राथमिक हेल्थ सेंटर लाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल भेजा गया और मेडिकल कॉलेज में उसकी मौत हो गई।
पत्नी ने पुलिस पर लगाए आरोप
पति की मौत के बाद पत्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का केस दर्ज हो सकता है, इस भयवश पत्नी अब मौखिक आरोप लगा रही है कि उसके पति ने पुलिस के कारण जहर खाया है, ताकि उसके ऊपर जांच की आंच न आए। पुलिस कहती है- पीएम रिपोर्ट के आधार पर जांच करेंगे।
