प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी एवं पी.एम स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को लाभान्वित करने टी.सी. बजान स्कूल में आवास मेला आयोजित
कटनी। प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी ए.एच.पी. घटक और पी.एम स्वनिधि योजना के हितग्राहियों को योजनांतर्गत ऋण स्वीकृत कर योजना से लाभान्वित करने तीसरे दिन बुधवार को साधूराम स्कूल के बाजू स्थित टी सी बजान स्कूल परिसर में प्रातः 10:30 बजे से मेला का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजित मेले में विभिन्न बैंक प्रतिनिधियों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी ए.एच.पी. घटक के हितग्राहियों तथा पी एम स्वनिधि योजना के पात्र हितग्राहियों को योजना के तहत ऋण स्वीकृत कराते हुए योजना से लाभान्वित करने की कार्यवाही की जा रही है। निगम प्रशासन ने नगर के जरूरतमंद हितग्राहियों से मेले में आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है।








