मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस स्टॉपर से टकराकर पलटी, मरीज सहित आधा दर्शन लोग घायल, इंद्रानगर बाईपास पर हुआ हादसा

कटनी। मरीज को लेकर जबलपुर की तरफ से रीवा की ओर जा रही एक एंबुलेंस शनिवार दोपहर लगभग 1 बजे बाईपास में इंदिरा नगर के समीप रोड पर रखें स्टॉपर से टकराकर पलट गई। एंबुलेंस पलटने के कारण उसमें सवार मरीज और उसके परिजन घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को शासकीय जिला अस्पताल कटनी लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार दोपहर लगभग 1:00 बजे मरीज को लेकर जबलपुर की ओर से रीवा की तरफ जा रही है एक एंबुलेंस इंदिरा नगर के समीप बाईपास पर पलट गई। बताया जाता है कि एंबुलेंस चालक स्टॉपर को कट मार कर एंबुलेंस निकालने का प्रयास कर रहा था जिस एंबुलेंस स्टॉपर में टकरा गई और पलट गई। घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिस मरीज को लेकर एंबुलेंस जा रही थी उसे भी हादसे में चोटें आई हैं।
