साड़ी की गठरी में छुपा कर रखा था 90000 का गांजा, तस्कर को बरही पुलिस ने दबोचा, अवैध कच्ची महुआ शराब विक्रय करने वाले को भी किया गिरफ्तार

साड़ी की गठरी में छुपा कर रखा था 90000 का गांजा, तस्कर को बरही पुलिस ने दबोचा, अवैध कच्ची महुआ शराब विक्रय करने वाले को भी किया गिरफ्तार

Oplus_131072

कटनी। बरही पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और क्रय विक्रय पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से दो बड़ी कार्यवाहियों को अंजाम दिया। एक कार्यवाही में पुलिस ने गांजा तस्कर को रंगे हाथों गांजा तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया तो दूसरी जगह पर अवैध हाथ भट्टी की शराब बड़ी मात्रा में बरामद की।

पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार डेहरिया एवं एसडीओपी विजयराघवगढ़ वीरेंद्र धार्वे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरही शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में बड़ी पुलिस ने गांजा तस्करी करते हुए एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए बरही थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी  रैंडम आदिवासी  पिता जाहिर आदिवासी उम्र 47 साल निवासी खिरहनी थाना बरही जिला कटनी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसके पास मिले साड़ी की गठरी की तलाशी लेने पर  मादक पदार्थ गांजा लगभग 7 किलो 500 ग्राम कीमती करीब 90,000 रूपए का जप्त कर NDPS ACT के तहत् कार्यवाही करके आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

इस प्रकार मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपिया  सहबनी  पारधी पति साहुल पारधी उम्र 22 साल निवासी खिरहनी थाना बरही जिला कटनी के कब्जे से  हाथभट्टी की अवैध कच्ची महुआ शराब 60 लीटर कीमती लगभग 24,000 रुपए की जप्त कर आरोपिया के विरुद्ध धारा 34(2) आब.अधि.के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल

भेजा गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बरही शैलेंद्र यादव, एसआई विनोदकांत सिंह, एसआई शैलेंद्र सिंह सेंगर, एएसआई दिनेश गौतम, एएसआई रामसखा वर्मा, प्रआर अजय पाठक, सतीश हल्दकार, उदय पाल सिंह, आर विवेक श्रीवास्तव, अवधेश प्रताप सिंह, आर चालक संजय पांडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Recent Post

🌟सेवा का सम्मान🌟 जिले के प्रभारी मंत्री ने कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी को किया सम्मानित, समाज सेवा एवं पशु सुरक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने पर कटनी बुक फेयर एंड लिट फेस्ट के समापन पर हुआ सम्मान