कटनी में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का भव्य शुभारंभ,।सांदीपनि विद्यालय झिंझरी में गूँजा श्रीमद्भगवद्गीता का सस्वर पाठ

कटनी में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का भव्य शुभारंभ,।सांदीपनि विद्यालय झिंझरी में गूँजा श्रीमद्भगवद्गीता का सस्वर पाठ

कटनी। सांदीपनि विद्यालय झिंझरी में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का जिला स्तरीय आयोजन शनिवार को श्रद्धा और गरिमापूर्ण वातावरण में प्रारंभ हुआ। कलेक्टर आशीष तिवारी, निगमायुक्त तपस्या परिहार तथा जिला पंचायत सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
गीता जयंती पर आयोजित इस भव्य समारोह में हज़ारों गीताभक्तों ने श्रीमद्भगवद्गीता के पंद्रहवें अध्याय का सामूहिक सस्वर पाठ किया, जिससे संपूर्ण परिसर भक्तिमय हो उठा।
आयोजन में अपर कलेक्टर नीलांबर मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहेरिया, संयुक्त कलेक्टर जितेंद्र पटेल, डिप्टी कलेक्टर प्रदीप कुमार मिश्रा एवं ज्योति लिल्हारे सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला मुख्यालय के साथ-साथ सभी विकासखंड मुख्यालयों में भी गीता जयंती के अवसर पर श्रद्धा, आस्था और भक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post