राज्यपाल श्री पटेल का झिंझरी हेलीपैड पर हुआ आत्मीय स्वागत

राज्यपाल श्री पटेल का झिंझरी हेलीपैड पर हुआ आत्मीय स्वागत

कटनी। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल का शनिवार को कटनी जिले के पुलिस लाइन स्थित झिंझरी हेलीपैड पर शाम 5.01 बजे हेलीकॉप्टर से आगमन हुआ। राज्यपाल श्री पटेल का यहां विधायक मुड़वारा
संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल, महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी और जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी व शहडोल सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम ने आत्मीय स्वागत किया।
राज्यपाल श्री पटेल का यहां हेलीेपैड पर संभागायुक्त धनंजय सिंह, डीआईजी अतुल सिंह, कलेक्टर आशीष तिवारी और पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा एवं वन मंडलाधिकारी गौरव शर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अगवानी की।
पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, रामरतन पायल,।पीतांबर टोपनानी, सहित नगर निगम के पार्षदों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी राज्यपाल का अभिनंदन किया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहेरिया और एसडीएम प्रमोद कुमार चतुर्वेदी व डिप्टी कलेक्टर प्रदीप कुमार मिश्रा भी उपस्थित रहे।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟गगन हत्याकांड🌟 गगन की हत्या कराने और आरोपियों को भगाने में नीरज उर्फ नीरू (मैडम) ने रची थी साजिश, हत्या का षड्यंत्र रचने वाले आरोपी को माधव नगर पुलिस ने दबोचा, बीते दिनों हत्याकांड से मची थी खलबली