प्रतिष्ठित समाज सेवी एवं व्यवसाई बाबा ठाकुर नहीं रहे, बीमारी के कारण निज निवास पर टूटी सांसे, अंतिम यात्रा आज

प्रतिष्ठित समाज सेवी एवं व्यवसाई बाबा ठाकुर नहीं रहे, बीमारी के कारण निज निवास पर टूटी सांसे, अंतिम यात्रा आज

कटनी। जिले के जाने-माने समाजसेवी एवं प्रतिष्ठित व्यवसाई समरजीत सिंह चौहान उर्फ बाबा ठाकुर का 68 वर्ष की आयु में विगत देर रात्री निज निवास पर निधन हो गया। बताया जाता है की वे विगत तीन-चार महीनों से बीमार चल रहे थे। बीमारी के कारण ही विगत शनिवार की देर रात लगभग 3 बजे निवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। श्री ठाकुर की अंतिम यात्रा उनके निवास से आज रविवार दोपहर 12 मुक्ति धाम के लिए निकलेगी।

Recent Post