शीत लहर में जरूरतमंदों को रेन बसेरा तक पहुंचाने की निःशुल्क वाहन सेवा जारी

शीत लहर में जरूरतमंदों को रेन बसेरा तक पहुंचाने की निःशुल्क वाहन सेवा जारी

कटनी। कड़ाके की ठंड को देखते हुए नगर निगम द्वारा जरूरतमंद एवं बेघर लोगों को सुरक्षित आश्रय उपलब्ध कराने के लिए रेन बसेरा वाहन सेवा लगातार संचालित की जा रही है। निगमायुक्त तपस्या परिहार के निर्देश पर निगम की टीम रात्रि में शहर के प्रमुख मार्गों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और सार्वजनिक स्थलों पर भ्रमण कर ऐसे लोगों को बस स्टैंड स्थित रेन बसेरा तक पहुंचा रही है जिन्हें ठंड से बचाव के लिए आश्रय की आवश्यकता होती है।
नगर निगम द्वारा यह सेवा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी पूरी तरह निःशुल्क रखी गई है। रेन बसेरा में ठहरने वाले व्यक्तियों के लिए कंबल, साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल, पानी और अन्य आवश्यक सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
रेन बसेरा प्रभारी एवं राजस्व अधिकारी श्री जागेश्वर प्रसाद पाठक ने बताया कि मंगलवार देर रात नगर भ्रमण के दौरान मुख्य स्टेशन के बाहर से दो जरूरतमंद व्यक्तियों को रेन बसेरा पहुंचाया गया। शहर के अन्य स्थानों से भी बेघर लोगों को ठंड से बचाव हेतु सुरक्षित आश्रय उपलब्ध कराया गया।
निरीक्षण के दौरान रेन बसेरा में 47 पुरुष और 4 महिलाएं, कुल 51 जरूरतमंद, निःशुल्क सुविधा का लाभ लेते हुए सुरक्षित एवं आरामदायक रूप से ठहरे मिले। सभी ने रेन बसेरा में उपलब्ध सुविधाओं पर संतोष जताया।
नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि शहर में किसी भी बेघर या जरूरतमंद व्यक्ति को ठंड में खुले स्थान पर देखने पर तुरंत रेन बसेरा वाहन सेवा को सूचना दें, ताकि उन्हें शीत लहर के खतरे से सुरक्षित आश्रय तक पहुंचाया जा सके।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post