महिला अपराधों में शानदार कार्यवाही के लिए पूर्व कटनी महिला थाना प्रभारी मंजू शर्मा हुई सम्मानित, डीजीपी कैलाश मकवाना ने किया सम्मान
कटनी। महिला अपराधों में शानदार कार्यवाही एवं आरोपियों को सजा दिलाने में बेहतरीन उपलब्धि हासिल करने पर कटनी जिले में पदस्थ रह चुकीं महिला थाना प्रभारी मंजू शर्मा को गत दिवस पुलिस मुख्यालय भोपाल में सम्मानित किया गया। भोपाल में आयोजित भव्य समारोह के दौरान पूर्व में महिला थाना प्रभारी के तौर पर पदस्थ रही मंजू शर्मा को डीजीपी कैलाश मकवाना ने प्रशस्ति पत्र भेंट करते हुए सम्मानित किया।
आपको बता दें कि कटनी जिले की पूर्व महिला थाना प्रभारी कार्यवाहक निरीक्षक मंजू शर्मा वर्तमान में जबलपुर जिले में पदस्थ हैं। भोपाल में कार्यवाहक निरीक्षक श्रीमती शर्मा का सम्मान कटनी जिले में पदस्थ रहने के दौरान महिला संबंधी अपराधों में शानदार कार्यवाही करते हुए आरोपियों को सजा दिलाने के लिए किया गया है। उनकी इस सफलता पर उनके मित्रों एवं स्टाफ के शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।








