मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु फागिंग निरंतर जारी, शनिवार को भी विभिन्न कॉलोनियों एवं बस्तियों में हुआ फागिंग मशीन से धुएं का छिड़काव, महापौर व निगमायुक्त कर रहे स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की सतत समीक्षा

मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु फागिंग निरंतर जारी, शनिवार को भी विभिन्न कॉलोनियों एवं बस्तियों में हुआ फागिंग मशीन से धुएं का छिड़काव, महापौर व निगमायुक्त कर रहे स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की सतत समीक्षा

Oplus_131072

कटनी। वर्तमान मौसम में शहर में बढ़ते मच्छरों के प्रकोप, डेंगू मलेरिया एवं मच्छर जनित अन्य संक्रामक बीमारियों को रोकने तथा विनिष्टिकरण के लिए महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी के निर्देश पर नगर निगम द्वारा लगातार सघन छिड़काव अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत रात को फागिंग मशीनों के माध्यम से फागिंग के कार्य के अलावा सुबह के समय में कीटनाशक दवाईयों का गली-गली छिड़काव कार्य कराया जा रहा है। जिससे नागरिकों को राहत मिल रही है। नगर निगम द्वारा लगातार शहर की मलिन बस्तियों के साथ-साथ कॉलोनियों, सार्वजनिक स्थलों, आदि जगहों पर सफाई उपरांत कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव एवं फागिंग का कार्य जारी है।

निगमायुक्त नीलेश दुबे ने बताया कि शहर में संक्रामक बीमारियों तथा मच्छर जनित रोग जैसे मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया की बीमारियों की आशंका को देखते हुए नगर निगम प्रशासन द्वारा टीमों का गठन कर एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। जिसके तहत कीटनाशक युक्त दवा एवं मच्छर नाशक दवा का शहर के विभिन्न क्षेत्रों में छिड़काव स्वास्थ्य निरीक्षकों के माध्यम से कराया जाकर अभियान की समीक्षा भी की जा रही है।

यहां चली फागिंग मशीन

स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी द्वारा बताया गया कि  अभियान के तहत शनिवार को  स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा वार्ड क्रमांक 38 में मेन रोड से मुक्तिधाम मार्ग, पूजा गली, सामुदायिक गली, खरे जी की गली, खंपरिया मोहल्ला, प्रसाद मोहल्ला, एसीसी मेन रोड, डहरू लाइन, मटरू लाइन सहित अन्य स्थलों में फागिंग मशीन से रासायनिक धुंआ कराकर मच्छरों के विनिष्टीकरण का कार्य किया  गया। नागरिकों की सुविधा को देखते हुए यह कार्य आगे भी निरंतर जारी रहेगा।

Recent Post

🌟बड़ी खबर🌟 एक बार फिर सामने आया विनय और बिहारी गैंग की सक्रियता, देर रात बिहारी के खास गुर्गों और अन्य में हुआ संघर्ष, बिहारी के करीबी की मौत, दूसरे पक्ष का एक युवक मौत से कर रहा संघर्ष, पढ़े क्या है पूरा मामला