पटवारी पर FIR राजनीतिक प्रतिशोध का परिणाम है, अन्याय अत्याचार कर रही भाजपा सरकार, कलेक्टर SP की भूूमिका की स्वतंत्र न्यायिक जांच हो, पत्रकार वार्ता में बोले कांग्रेस नेता

पटवारी पर FIR राजनीतिक प्रतिशोध का परिणाम है, अन्याय अत्याचार कर रही भाजपा सरकार, कलेक्टर SP की भूूमिका की स्वतंत्र न्यायिक जांच हो, पत्रकार वार्ता में बोले कांग्रेस नेता

Oplus_131072

कटनी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ पुलिस थाना मुंगावली जिला अशोकनगर में दर्ज एफआईआर पूरी तरह से राजनीतिक द्वेष और दमनकारी मानसिकता का परिचायक है। उक्त आरोप जिला कांग्रेस अध्यक्ष करण सिंह चौहान एवं प्रदेश प्रवक्ता पूर्व विधायक सुनील मिश्रा ने
लगाया। उन्होंने कहा यह एफआईआर न सिर्फ सच्चाई को दबाने का प्रयास है, बल्कि पीड़ितों को डराने और विपक्ष की आवाज को कुचलने का षड्यंत्र है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के ऊपर हुई FIR को लेकर पत्रकार वार्ता का आयोजन सिविल लाइन स्थित रेस्ट हाउस में किया गया। इस दौरान कांग्रेस नेताओ ने भाजपा सरकार पर अन्याय अत्याचार करने का आरोप लगाया।
घटना के संबंध में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुनील मिश्रा ने कहा 25 जून को ग्राम मुडरा, थाना मुंगावली, जिला अशोकनगर के दो पीड़ित भाई गजराज लोधी एवं रघुराज लोधी जीतू पटवारी से ओरछा दौरे के दौरान मिले। उन्होंने शिकायत की कि गांव के दबंग सरपंच पुत्र विकास एवं उसके साथियों ने उनके साथ मारपीट की, मोटरसाइकिल छीनी, और गंभीर अपमानजनक व्यवहार किया। उनकी आप बीती को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने वीडियो रिकॉर्ड कर सार्वजनिक किया, ताकि पीड़ितों को न्याय मिले और प्रशासन जिम्मेदारी ले।
इसके अगले ही दिन 26 जून को जिला प्रशासन द्वारा पीड़ितों को तलब कर डरा-धमकाकर शपथ पत्र दिलवाया गया, जिसमें यह आरोप लगाया गया कि “मानव मल खिलाने” जैसी बात कहने के लिए उन्हें श्री पटवारी ने उकसाया था। उसी आधार पर 27 जून को मुंगावली थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई। जिसमें श्री पटवारी को षड्यंत्रकर्ता, धर्म-जाति के आधार पर समाज में द्वेष फैलाने वाला, राष्ट्रीय एकता के लिए खतरा और सार्वजनिक उपद्रव भड़काने वाला बताया गया जो की निराधार आरोप है। यह संपूर्ण घटनाक्रम राजनीतिक प्रतिशोध का परिणाम है।
श्री पटवारी एक जिम्मेदार विपक्ष के नेता के नाते पीड़ितों की आवाज बने हैं। वायरल वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि पीड़ित भाई कैसे बिलख-बिलख कर न्याय की गुहार कर रहे हैं। श्री पटवारी ने कोई साजिश या भ्रामक बयान नहीं दिया। यह एफआईआर प्रशासन द्वारा भाजपा सरकार के इशारे पर बनाई गई कहानी है, ताकि वास्तविक दोषियों को बचाया जा सके। पत्रकार वार्ता के माध्यम से कांग्रेस ने मांग की है कि झूठी एफआईआर क्रमांक 0233 दिनांक 27 जून को तत्काल निरस्त किया जाए। व जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक अशोकनगर की भूूमिका की स्वतंत्र न्यायिक जांच हो एवं पीड़ितों को न्याय दिलाया जाए, और दबंग सरपंच पुत्र एवं उसके साथियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर पत्रकार वार्ता के प्रभारी सद्भावना प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जार्ज डेविट एवं जिला सचिव रॉबिन पीटर भी उपस्थित रहे।

Recent Post