बैलट घाट के पास स्मैक के साथ पकड़ी गई महिला, खिरहनी फाटक क्षेत्र निवासी महिला से पचास हजार की स्मैक बरामद

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा थाना क्षेत्र में नशे के कारोवार पर पूर्णतः अंकुश लगाने व नशे का कारोबार करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अजय बहादुर सिंह द्वारा गत 16 अप्रैल 2025 को दल-बल के साथ थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर दविश दी गई। इसी दौरान बैलट घाट के पास एक महिला काले रंग का हेण्ड बैग लिए दिखी। वह पुलिस की गाडी को देखकर हडबडाकर भागने का प्रयास करने लगी। जिसे महिला स्टाफ की मदद से रोककर पूछताछ की गई। महिला से उसका नाम पता पूछने पर उसने खुद को खिरहनी फाटक कटनी का होना बताई। महिला काफी घबरा रही थी जिसका आचरण काफी संदिग्ध प्रतीत हो रहा था। महिला आरक्षक के द्वारा उसके बैग की तलाशी लेने पर उसमें एक मोबाईल फोन, 210 रू नगद एवं एक सफेद रंग के कागज की पुड़िया मिली। जिसे खोलकर देखने पर उसमें हल्के भूरे रंग का पाउडरनुमा मादक पदार्थ स्मैक जैसा पदार्थ दिखाई दिया। महिला से पूछने पर उसके द्वारा भी पुड़िया में स्मैक होना बताया गया। वैधानिक कार्यवाही करते हुए उसके कब्जे से 4.66 ग्राम स्मैक जब्त किया गया। आरोपी महिला के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया। पकड़ी गई आरोपिया के विरूद्ध पूर्व में भी वर्ष 2017 एवं वर्ष 2019 में हो चुके है।
कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक महेन्द्र जायसवाल, अरुणपाल सिंह, प्रधान आरक्षक अनिल सेंगर, वीरेन्द्र सिंह, सुनील सिंह, आर. पलाश दुबे, अजय प्रताप सिंह, अमित सिंह, उपेन्द्र सिंह, दीपक तिवारी, विवेक मिश्रा, राहुल यादव, रोहित सिंह, महिला आर. रूपाली यादव, प्रियंका शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही।