अवकाश के दिनों में भी पूरे समय खुले रहेंगे कार्यालय, करदाताओं को नहीं होगी असुविधा, सिर्फ दो दिन शेष

कटनी। वित्तीय वर्ष समाप्ति के शेष दो अवकाश दिवसों में भी कटनी नगर निगम कार्यालय, सभी जोन कार्यालय खुले रहेंगे ताकि करदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
विदित हो स्वयं के उपयोग वाली संपत्ति में 1 अप्रैल से राशि दो गुना हो जायेगी जिसमें आने वाली लोक अदालत में भी राहत नहीं मिलेगी, इसके साथ ही नगर निगम द्वारा निजी स्वामित्वों की दुकानों में तालाबंदी, वारंट जैसी बड़ी कार्यवाही भी की जा रही है, जिससे बचने के लिए करदाता 31 मार्च के पूर्व राशि जमा कर अप्रिय कार्यवाही से बचें।
नगर निगम राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक ने बताया कि करदाताओं के पास बकाया करों की राशि जमा करने अब मात्र 2 दिन शेष है, 31 मार्च के बाद 1 अप्रैल से स्वयं के उपयोग वाली संपत्ति पर दो गुना राशि कर दी जायेगी जो आगामी वित्तीय वर्ष में आने वाली लोक लदालत में भी छूट नहीं मिलेगी। उन्होंने बताया कि करदाताओं की सुविधा के लिए आगामी दो अवकाश दिनों में भी समस्त कैश काउण्टरों को खोलने के निर्देश दिए हैं। निगमायुक्त नीलेश दुबे ने समस्त करदाताओं से अपील की है कि 31 मार्च के पूर्व अपनी करों की राशि जमा कर नगर निगम की अप्रिय कार्यवाही से बचें तथा निगम विकास में सहयोग प्रदान करें।