धान खरीदी घोटाले को लेकर ईओडब्लू ने कसा शिकंजा, बसाड़ी के सेल्समैन सुशील गुप्ता के तीन ठिकानों पर पड़ी रेड, दस्तावेज जब्त, कई अन्य भी रडार पर

धान खरीदी घोटाले को लेकर ईओडब्लू ने कसा शिकंजा, बसाड़ी के सेल्समैन सुशील गुप्ता के तीन ठिकानों पर पड़ी रेड, दस्तावेज जब्त, कई अन्य भी रडार पर

कटनी। जिले के बड़वारा विकासखंड के बसाड़ी धान खरीदी केंद्र में गड़बड़ी के आरोपों के बाद आर्थिक अपराध अन्वेषण प्रकोष्ठ (EOW) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सेल्समैन सुशील गुप्ता के तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, धान खरीदी में फर्जी भुगतान, किसानों के नाम पर फर्जी बिल तैयार कर रकम हड़पने और रिकॉर्ड में हेराफेरी की शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई। की गई कार्यवाही के कारण पूरे जिले में हड़कंप की स्थिति निर्मित है। धान खरीदी में होने वाला घोटाला हमेशा से चर्चा में रहता है। जिले में होने वाले धन्य खरीदी घोटाले में विभागीय अधिकारियों की भी संलिप्तता पर हमेशा सवाल उठते रहते है। बताया जाता है कि अगर कार्रवाई में सभी पहलुओं को खंगाला गया तो कई दिग्गज जद में आ सकते है।
ईओडब्लू की टीम ने आज सुबह बसाड़ी में दबिश दी और गुप्ता से जुड़े तीन स्थानों आवास, कार्यालय और एक अन्य संदिग्ध ठिकाने की तलाशी ली। छापेमारी के दौरान धान खरीदी रजिस्टर, किसानों के भुगतान रसीदें, बैंक पासबुक, कंप्यूटर व डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए गए हैं। सूत्रों के अनुसार, दस्तावेजों की प्रारंभिक जांच में कई संदिग्ध एंट्रियों और फर्जी हस्ताक्षरों के प्रमाण मिले हैं। सुशील गुप्ता धान खरीदी केंद्र में किसानों के बिल तैयार करने और भुगतान प्रक्रिया की जिम्मेदारी संभालता था। आरोप है कि उसने कुछ किसानों के नाम पर फर्जी भुगतान करवाकर लाखों रुपये का हेरफेर किया।
ईओडब्लू की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। टीम फिलहाल जब्त दस्तावेजों की गहराई से जांच कर रही है। सूत्र बताते हैं कि जांच पूरी होने पर घोटाले का दायरा और बड़े नाम सामने आने की संभावना है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟गगन हत्याकांड🌟 गगन की हत्या कराने और आरोपियों को भगाने में नीरज उर्फ नीरू (मैडम) ने रची थी साजिश, हत्या का षड्यंत्र रचने वाले आरोपी को माधव नगर पुलिस ने दबोचा, बीते दिनों हत्याकांड से मची थी खलबली