स्पंदना फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने ही किया था 12 लाख का गबन, स्लीमनाबाद पुलिस ने पाँच आरोपियों को किया गिरफ्तार

Oplus_16908288

स्पंदना फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने ही किया था 12 लाख का गबन, स्लीमनाबाद पुलिस ने पाँच आरोपियों को किया गिरफ्तार

कटनी। स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र से फाइनेंस कंपनी में धोखाधड़ी किए जाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। फाइनेंस कंपनी में कर्मचारियों ने ही गबन का जाल बुन डाला। स्लीमनाबाद स्थित स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड में कार्यरत पाँच कर्मचारियों ने महिला समूहों से वसूली गई 12 लाख से अधिक की रकम हड़प ली।
अब स्लीमनाबाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
आपको बता दें कि फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक राम प्रसाद बर्मन पिता केदार प्रसाद बर्मन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि संस्था में कार्यरत उनके ही पाँच कर्मचारियों ने समूह की महिलाओं से वसूली गई ऋण किस्तों की 12 लाख 9 हजार 136 रुपए बैंक में जमा नहीं की, बल्कि अमानत में खयानत कर रकम को निजी उपयोग में ले लिया। जिन पांच पाँच कर्मचारियों ने धोखाधड़ी की उसमें तेजीलाल चौधरी पिता कुवरलाल चौधरी वार्ड क्रमांक 10, ग्राम अतरिया, तहसील ढीमखेड़ा, जिला कटनी, अंकित भुजवा पिता संतोष भुजवा ग्राम इटमा, जिला सतना, सुदीप सिंह पिता सुग्रीव सिंह ठेकहा, जिला रीवा, गजेंद्र हंगार पिता अरुण हंगार ग्राम विसानी, थाना शाहनगर, जिला पन्ना एवं पुष्पेंद्र पटेल पिता बालगोविंद पटेल ग्राम इटमा, जिला सतना शामिल थे। उक्त सभी संस्था में बतौर फील्ड कर्मचारी कार्यरत थे और महिलाओं से ऋण की किश्त वसूली कर बैंक में जमा कराने की जिम्मेदारी निभा रहे थे।
लेकिन इन सबने भरोसे की चादर ओढ़कर धोखाधड़ी की साजिश रची और रकम हड़प ली। शिकायत पर थाना स्लीमनाबाद में अपराध क्रमांक 583/25 धारा 318(4), 316(5), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने जांच शुरू करते हुए सभी आरोपियों को पकड़ लिया और उन्हें माननीय न्यायालय कटनी में पेश किया गया, जहाँ से सभी को न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल कटनी भेज दिया गया। इस मामले की विवेचना में उप निरीक्षक किशोर द्विवेदी, उप निरीक्षक अनिल यादव, सहायक उप निरीक्षक जुबेर अली, प्रधान आरक्षक तेजप्रकाश, प्रधान आरक्षक यूसुफ अली, आरक्षक अभिषेक राजावत, सौरभ पटेल, रोहित पाटकर, आशीष, अजय साकेत और साइबर सेल के आरक्षक अमित श्रीपाल की अहम भूमिका रही। टीम ने आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए आरोपियों के ठिकाने का पता लगाया और उन्हें दबोच लिया। आरोपियों की इस हरकत से क्षेत्र में गुस्सा है। जो महिलाएँ रोज़ की मेहनत से छोटी-छोटी किश्तें जमा करती थीं, उनके पैसों पर उन्हीं के भरोसेमंद कर्मचारियों ने हाथ साफ़ कर दिया। लोगों का कहना है कि “अगर संस्था के कर्मचारी ही बेईमान हो जाएँ तो आम जनता किस पर भरोसा करे?

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟ऑनलाइन सट्टे का गढ़🌟 कटनी में बैठ कर सतना, मैहर रीवा में संचालित करता है ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा, मुक्कु ने ऐसी चलाई चकरी की बन बैठा करोड़ों का आसामी, कभी दुकानों में काम करने वाला अब है बड़ा कारोबारी…

🌟हद है भाई🌟 बिना किसी वैध स्वीकृति के बीच बजार तन गई तीन मंजिला दुकान, कलेक्टर, एसपी, निगम आयुक्त से कई बार हुई शिकायत, रुकने के बजाय दोगुनी तेजी से हुआ काम, जिम्मेदारों ने मूंदी आंखें, सिल्वर टॉकीज रोड महावीर मिष्ठान का मामला…