एनकेजे पुलिस की तत्पर्रता से 6 घंटे के अंदर घर वापस लौटा लापता बालक, बिना देर किए टीमें हुई सक्रिय, मिली सफलता
कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, अति पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्या. उषा राय के मार्गदर्शन में एनकेजे पुलिस ने थाना क्षेत्र से अपहर्त बालक को 6 घंटे मे दस्तयाब कर सुरक्षित उसे परिवार के पास पहुंचाया।
घटना की जानकारी देते हुए एनकेजे थाना प्रभारी रूपेंद्र राजपूत ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई कि उसका नाबालिक बालक अचानक लापता हो गया है। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल टीमों को अलर्ट किया गया और बालक की तलाश शुरू की गई। गठित टीम के द्वारा सीसीटीव्ही कैमरो की फुटेज के आधार पर अथक प्रयास से नाबालिग बालक को तलाश कर 6 घंटो मे दस्तयाब किया गया। बालक को थाना लाकर परिजनो को सुपुर्द किया गया। बालक के मिलने पर परिजनो ने एनकेजे पुलिस टीम की त्वरित कार्यवाही की सराहना की है। कार्रवाई में थाना प्रभारी उप.निरी.रुपेन्द्र राजपूत, सउनि सहपाल परतेती, सउनि मनोज कुडापे, प्र.आर. शैलेष दमोहिया, आर. विनोद मार्को की सराहनीय भूमिका रही।








