एनकेजे पुलिस की तत्पर्रता से 6 घंटे के अंदर सुरक्षित घर लौटी नाबालिक बालिका, मैहर से वापस लाकर किया परिवार के हवाले, बेटी को सुरक्षित पाकर खिले परिजनों के चेहरे

Oplus_16908288

एनकेजे पुलिस की तत्पर्रता से 6 घंटे के अंदर सुरक्षित घर लौटी नाबालिक बालिका, मैहर से वापस लाकर किया परिवार के हवाले, बेटी को सुरक्षित पाकर खिले परिजनों के चेहरे

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा अति पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्या. उषा राय के मार्गदर्शन में एनकेजे थाना प्रभारी एवं उनकी टीम ने अपहर्त बालिका को महज 6 घंटे मे दस्तयाब कर परिवार वालों के पास सुरक्षित पहुंच दिया। अचानक लापता हुई बेटी के सुरक्षित वापस मिल जाने पर परिजनों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
आपको बता दें कि पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान आपरेशन मुस्कान के तहत कटनी पुलिस द्वारा अपह्रत बालक, बालिका की दस्तयाबी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य मे थाना एनकेजे के अप. क्र. 488/25 धारा 137(2) बीएनएस के प्रकरण कि गंभीरता को देखते पुलिस अधीक्षक श्री विश्वकर्मा द्वारा टीम गठीत कर नावालिग बालिक की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके पालन में थाना प्रभारी एनकेजे रूपेन्द्र राजपूत के नेतृत्व मे, साइबर सेल कटनी की मदद लेकर गठित टीम द्वारा जिला मैहर से अपहर्ता नाबालिग बालिका को तलाश कर दस्तयाब किया गया। बालिका को थाना लाकर परिजनो को सुपुर्द किया गया। बालिका के मिलने पर परिजनो ने एनकेजे पुलिस टीम की त्वरित कार्यवाही की सराहना की है। कार्रवाई में थाना प्रभारी उप.निरी. रुपेन्द्र राजपूत, सउनि सहपाल परतेती, प्रा आर गणेश दत्त मिश्रा, आर. अर्पित पटेल, साइबर सेल से शुभम गौतम, अमित श्रीपाल एवं अजय शंकर साकेत की सराहनीय भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post