नन्हवारा में पुरानी रंजिश के कारण युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या, हत्या के बाद आरोपी झाड़ियों में छिपाई लाश
कटनी। जिले के कैमोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नन्हवारा कला में पुरानी रंजिश के चलते एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है। बीती रात एक युवक की पत्थर से सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की और आरोपी को नामजद कर लिया है।
मृतक की पहचान आलोक गुप्ता उम्र 31 वर्ष के रूप में हुई है, जो वार्ड क्रमांक 11, खरखरी छैघरा थाना विजयराघवगढ़ का निवासी था। जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 1 नन्हवारा कला निवासी आरोपी सोनू कोल पिता सुभाष कोल की आलोक के साथ पुरानी रंजिश चल रही थी। गत रात्री इसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें सोनू कोल ने आलोक के सिर पर पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने शव को नन्हवारा कला बड़ी खदान के पास झाड़ियों में छिपा दिया। झाड़ियों में शव मिलने की सूचना मिलते ही कैमोर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। एएसपी डॉ. संतोष डेहरिया ने मामले की पुष्टि करते हुए मीडिया को बताया कि आरोपी सोनू कोल के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस (BNS) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में हत्या का मुख्य कारण “पुरानी रंजिश” बताया जा रहा है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।








